6,6,6,6,6,4,4..... उनमुक्त चंद ने अमेरिका के लिए मचाया कोहराम, 68 रन की तूफानी पारी खेल रचा इतिहास, भारत से की थी गद्दारी 1

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand): उन्मुक्त चंद को एक समय पर भारत का होनहार खिलाड़ी माना जाता था और उन्होंने साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. हालाँकि, उसके बाद उन्हें भारत से खेलने का मौका नहीं मिला और वे अमेरिका चले गए.

अब चंद इस समय अमेरिका में रहते हैं और वहीं से क्रिकेट खेलते हैं. इस समय वहां पर मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) खेली जा रही और इस टूर्नामेंट में वे अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

Unmukt Chand ने खेली 68 रनों की बेहतरीन पारी

6,6,6,6,6,4,4..... उनमुक्त चंद ने अमेरिका के लिए मचाया कोहराम, 68 रन की तूफानी पारी खेल रचा इतिहास, भारत से की थी गद्दारी 2

दरअसल, इस टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (TSK vs LAKR) में आमने सामने थीं. इस मैच में चंद ने अपने बल्ले का अच्छा परिचय दिया और बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग की और चंद की 68 रनों की पारी के दम पर 162 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. उनके अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. इस खिलाड़ी ने अपनी इस पारी में 45 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन बनाए.

नाइट राइडर्स ने दर्ज की जीत

इस मैच में सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद चंद की 68 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर उन्होंने निर्धारित 20 ओवेरों में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए.

Advertisment
Advertisment

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी TSK 20 ओवेरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 150 रन ही बना सकी और उन्हें इस मुकाबले में 12 रनों से हार का सामना पड़ा. चंद के अलावा नाइट राइडर्स के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज अली खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 33 रन देते हुए 4 विकेट झटके. इसी के साथ नाइट LAKR ने इस टूर्नामेंट का शानदार अंदाज में आगाज किया है.

Chand ने भारत छोड़ने का किया था फैसला

दरअसल, साल 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने भारत की कप्तानी की थी और टीम इंडिया को विश्व विजयी बनाया था. इस टूर्नामेंट में वो सर्वोच्च स्कोरर रहे थे और 6 मैचों में 49 से अधिक की औसत से 246 रन बनाए थे.

इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था और इस मुकाबले में भारत ने 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में कप्तान चन्द ने नाबाद 111 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी. हालाँकि, इसके बाद उन्हें भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली और फिर उन्होंने भारत को छोड़कर अमेरिका में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: तीनों फॉर्मेट में होंगे टीम इंडिया के अलग-अलग कप्तान, टी20 में हार्दिक, तो टेस्ट और वनडे में ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे कमान