भारतीय क्रिकेट टीम आज शोहरत की बुलंदियों पर है और इसके पीछे देश के सभी खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान है। हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, वो बड़े मंच पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करे और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम को चैंपियन बनाए। लेकिन इतने बड़े देश में हर एक खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका मिल पाना बहुत ही मुश्किल होता है और इसी वजह से कई खिलाड़ियों का करियर डोमेस्टिक तो वहीं कई खिलाड़ी बाहर का रुख अपना लेते हैं। मौजूदा समय में दुनिया के कई ऐसे देश हैं जिनकी क्रिकेट टीमों में भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं।
क्रिकेट के लिए अमेरिका गया यह भारतीय खिलाड़ी
वर्तमान में दुनिया भर की कई टीमों की तरफ से भारतीय मूल के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और उन्हीं टीमों में से एक अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में भी एक भारतीय बल्लेबाज अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2012 में अंडर19 क्रिकेट विश्वकप जिताने वाले टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से नजरअंदाज किया गया तो इन्होंने अमेरिका का रुख किया है और इन्हें अब अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी नजरअंदाज किया जा रहा है।
Unmukt Chand have been rejected by US National Team. He went from being called the next Kohli to not even making it to US team. What a downfall for him within a few years. Looks like his dream of playing in WC will remain a dream pic.twitter.com/N883EOKR1t
— yang goi (@GongR1ght) March 29, 2024
भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं Unmukt Chand
किसी जमाने में भारतीय टीम को अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद को जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा लगातार नजरअंदाज किया गया तो इन्होंने साल 2021 में भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद इन्होंने अमेरिका का रुख किया मगर वहाँ पर भी इन्हें टीम में जगह नहीं दी गई और अब तो कहा जा रहा है कि, भारतीय बोर्ड इनको दोबारा मौका देगा नहीं और अमेरिका में इनको जगह नहीं मिलेगी।
कुछ इस प्रकार रहा करियर
अगर बात करें भारत से विस्थापित होकर अमेरिकी क्रिकेटर उन्मुक्त चंद की तो इन्होंने अपने अभी तक के टी20 करियर में खेले गए 84 मैचों की 81 पारियों में 21.53 की औसत और 114.87 के स्ट्राइक रेट से 1637 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि, आखिरकार कब उन्मुक्त चंद को अमेरिका की राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का मौका दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें – इरफ़ान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन 6 दिग्गज खिलाड़ियों को ही कर दिया बाहर