Unmukt Chand
Unmukt Chand

पूर्व भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला किया है। लेकिन इन्हें अभी तक अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है, मगर ये लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) इस समय ग्लोबल T20 लीग (Global T20 League) में हिस्सा ले रहे हैं और इस इस टूर्नामेंट में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं।

ग्लोबल T20 लीग (Global T20 League) में खेलते हुए इन्होंने हाल ही में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है और इस पारी के बाद इन्होंने एक बार फिर से चयनकर्ताओं के दरवाजे पर दस्तक दे दी है।

Unmukt Chand ने खेली शानदार पारी

युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) इन दिनों ग्लोबल T20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ये टोरंटो नेशनल की तरफ से खेल रहे हैं और इस टीम की बल्लेबाजी का भार इन्हीं के कंधों पर है। टोरंटो के लिए ग्लोबल T20 लीग में खेलते हुए उन्मुक्त ने ब्रांपटन वॉवेल्स के खलाफ़ खेलते हुए 40 गेदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से इन्होंने 53 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही इनकी टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए खेली गई यह पारी उन्मुक्त के करियर की बेस्ट पारी हो सकती है।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

ग्लोबल T20 लीग (Global T20 League) का 5वां मुकाबला टोरंटो नेशनल और ब्रांपटन वॉवेल्स के दरमियान ब्रांपटन के मैदान में खेला गया और इस मुकाबले में ब्रांपटन वॉवेल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रांपटन वॉवेल्स की टीम 19.1 ओवर में 110 रन बनाकर धराशायी हो गई। 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टोरंटो नेशनल की टीम ने इस लक्ष्य को 13.2 ओवरों में 11 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस टीम ने मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है।

कुछ इस प्रकार रहा है करियर

अगर बात करें उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) के क्रिकेट करियर की तो इनका टी20 करियर बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अभी तक में कुल खेले गए 90 मैचों की 87 पारियों में 115.28 के स्ट्राइक रेट से 1795 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 5 बल्लेबाज, 7 ऑलराउंडर और 3 गेंदबाजों को मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...