IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन ऑलमोस्ट आधा खत्म हो चुका है। लगभग सभी टीमों ने अपने 7-7 मुकाबले खेल लिए हैं। इसी के साथ आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली तीन टीमों के बारे में भी पता चल गया है।
लेकिन इन टीमों के बाहर होना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि अनऑफिशियली यह बाहर हो चुके हैं। तो आइए बिना किसी देरी उन टीमों के बारे में जानते हैं, जिनके लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सफर अब खत्म हो चुका है।
खत्म हो चुका है इन तीन टीमों का सफर
बता दें कि जिन तीन टीमों के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाना पूरी तरह से असंभव हो गया है उनमें पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), आईपीएल 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का नाम शामिल है। मालूम हो कि इन टीमों ने कई मुकाबले गंवा दिए हैं। इस वजह से इनका क्वालीफाई करना नामुमकिन हो गया है।
गंवा चुके हैं 5 मैच
ज्ञात हो कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक इन तीनों टीमों ने सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें से इन्हें केवल दो में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं, क्योंकि अगर इन टीमों ने अपने बाकि के 7 मैचों में जीत भी दर्ज कर ली, तो भी यह सिर्फ 14 अंकों तक पहुंच सकेंगे और 14 अंकों के साथ क्वालीफाई करना काफी मुश्किल है। लास्ट सीजन भी कई टीमें 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थीं।
कुछ ऐसी है आईपीएल की मौजूदा पॉइंट्स टेबल
बताते चलें कि इस समय 10 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स पहले नंबर पर कब्जा जमाए बैठे है। वहीं 8 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है। कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस 6 अंकों के साथ छठे और सातवें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स चार अंकों के साथ आठवें, नवें और दसवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: IPL के बीच Shreyas Iyer की घर वापसी, Punjab Kings के बाद अब Mumbai की टीम के लिए करेंगे कप्तानी