आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में समाप्त हो चुका है. इस बार के मेगा ऑक्शन में फ्रैंचाइज़ी ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया है. जबकि कई बड़े नाम इस बार के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए है.
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी पियूष चावला को इस बार के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए है. लेकिन अब उनकी किस्मत चमक सकती है और वो आईपीएल 2025 में इस टीम के साथ जुड़ सकते है.
पियूष चावला IPL 2025 में कमेंट्री कर सकते है
आपको बता दें कि, अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में चोटिल हो जाता है तो उन्हें बैकअप के रूप में कोई फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम में शामिल कर सकती है. वहीँ अगर पियूष को कोई फ्रैंचाइज़ी नहीं लेती है तो वो आईपीएल 2025 में कमेंट्री करते हुए दिख सकते है. पियूष चावला आईपीएल 2025 में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी के लिए कमेंट्री करते हुए दिख सकते है. पियूष इसके पहले भी आईपीएल 2023 में कमेंट्री कर चुके है. पियूष स्टार स्पोर्ट्स हिंदी कमेंटरी कर रहे थे.
पियूष चावला आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक है. पियूष को पिछले साल मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था. पिछले सीजन उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन इस बार उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा है. पियूष की फिटनेस भी उनके आईपीएल 2025 में न बिकने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है.
अच्छा रहा है पियूष का आईपीएल में प्रर्शन
वहीँ अगर पियूष चावला का आईपीएल में प्रदर्शन देखें तो उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है. पियूष ने अब तक आईपीएल में 192 मैच खेले है. जिनकी 191 पारियों में 26.60 की औसत और 20.0 के स्ट्राइक रेट और लगभग 8 की इकॉनमी से उन्होंने 192 विकेट लिए है.
वहीँ उन्होंने बल्लेबाजी से 92 पारियों में 11.14 की औसत और 110 के स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाये है. पियूष का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 24 रन है. पियूष सिर्फ गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी से भी काफी अहम भूमिका निभा अदा कर सकते है. वो अंत में कुछ तेजी से रन बना सकते है.