IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 की नीलामी हो चुकी है और यह नीलामी बेहद ही खास हुई है, इस नीलामी में कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश की गई है। तो वहीं कई खिलाड़ी इस नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं। IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड हुए खिलाड़ियों में डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मयंक अग्रवाल, आदिल रशीद और केशव महाराज जैसे दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं।

लेकिन अब खबरें आई हैं कि, IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों को जल्द ही दोबारा टीम में शामिल करने की जद्दोजहद की जाएगी। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक हो गए हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले ये खिलाड़ी PSL का हिस्सा बनेंगे।

IPL 2025 के अनसोल्ड खिलाड़ी होंगे PSL का हिस्सा

BCCI-PCB के बीच हुई हैरान करने वाली डील, अब IPL 2025 में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी जाएंगे पाकिस्तान, वहां से खेलेंगे मैच 1

IPL 2025 की नीलामी में न बिकने वाले खिलाड़ियों के हवाले से यह खबर आई है कि, ये खिलाड़ी अब पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। मीडिया पर चल रही खबरों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई से IPL 2025 में न बिकने वाले विदेशी खिलाड़ियों की सूची की अर्जी की है। पाकिस्तान उन खिलाड़ियों को टारगेट करने का प्रयास कर रही है जो खिलाड़ी नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं, ताकी टूर्नामेंट की लोकप्रियता बढ़े।

इस वजह से पाकिस्तान कर रहा है कोशिश

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस मर्तबा फरवरी के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा और इसी वजह से PSL को आगामी महीनों में आयोजित किया जाएगा। चूंकि आईपीएल और पीएसएल का विंडो क्रैश हो रहा है इसी वजह से PSL के टीम मालिकों ने अपने क्रिकेट बोर्ड से IPL 2025 की नीलामी में न बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची मांगी है ताकि उन खिलाड़ियों की वजह से इस लीग की व्यूअरशिप बढ़ सके।

 इस दिन से खेला जाएगा IPL 2025

नवंबर 2024 में यह खबर सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुई थी कि, IPL 2025 को मार्च महीने में आयोजित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल के इस सत्र को 14 मार्च से आयोजित किया जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई के दिन खेला जाएगा। हालांकि अभी तक IPL 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें – गाबा टेस्ट के लिए भारत की नई सलामी जोड़ी आई सामने, रोहित-राहुल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा जायसवाल का जोड़ीदार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...