Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करके टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने की जानकारी प्रदान की है लेकिन क्रिकेट जगत और खासकर भारतीय क्रिकेट में इस चीज के होने की संभावना बीते कुछ महीने से चल रही थी. भारतीय क्रिकेट को गहराई से फॉलो करने वाले पत्रकारों का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है लेकिन अब औपचारिक तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला कर लिया है.
इसी बीच हम आपको मीडिया में आई एक नई खबर से पुष्टि करवाने वाले है. जिसके अनुसार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहद ही टूटे हुए दिल के साथ टेस्ट क्रिकेट से अलविदा लेने का फैसला किया. अगर आप भी रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट की इनसाइड स्टोरी जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
इंग्लैंड दौरे पर रोहित की टीम में जगह को लेकर उठे सवाल
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने आईपीएल से ठीक पहले हुए चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था. उनके टेस्ट फॉर्म को लेकर बीते 6 महीने से सवाल उठ रहे थे. रोहित शर्मा रेड बॉल के सामने बल्लेबाजी करते हुए सहज महसूस ही नहीं कर रहे थे. जिस कारण से उन्होंने साल के शुरुआत में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम मुकाबले से भी बाहर बैठने का फैसला किया था और उनकी इसी प्रदर्शन को देखते हुए BCCI के अंदर उनके टेस्ट टीम में जगह न बनने की बातें काफी दमदार तरीके से पेश की जा रही थी.
Rohit Sharma announces retirement from Test cricket with immediate effect. pic.twitter.com/mmmzQxwyHD
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2025
चीफ सिलेक्टर ने रोहित से की उनके फ्यूचर को लेकर बात
PTI में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार बीते कुछ घंटे पहले ही नेशनल चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने रोहित शर्मा ने उनके इंटरनेशनल करियर को लेकर एक मीटिंग की. जिसके बाद से ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सकते है लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबको चौंकाते हुए न सिर्फ कप्तानी बल्कि फॉर्मेट को ही अलविदा कहने का फैसला कर लिया और औपचारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का ऐलान किया.
शुभमन गिल बन सकते है नए कप्तान
अब जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला कर लिया है वहीं मौजूदा समय में टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह के फिटनेस पर भी कई तरह के प्रश्न चिन्ह है. ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते है जो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को लीड करते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के रिटायर होते ही BCCI का बड़ा फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान