IPL 2025 POINTS TABLE: SRH बनाम LSG के बीच हैदराबाद के मैदान पर आईपीएल 2025 के एडिशन का 7वां मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में LSG ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को उनके होम ग्राउंड में 5 विकेट से मात देकर सीजन में अपनी पहली जीत अर्जित की.
जिसके बाद अब IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 POINTS TABLE) में बाद फेरबदल देखने को मिला है. वहीं पॉइंट्स टेबल के मौजूदा हालात को देखें तो उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस एडिशन में मौजूद ये 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हो सकती है.
LSG की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की टीम ने सीजन की पहली हार प्रदान की. इस मुकाबले में LSG ने SRH को 5 विकेट से शिकस्त प्रदान की. जिसके बाद अब LSG का भी पॉइंट्स टेबल में खाता खुल गया है और उसके साथ पॉइंट्स टेबल में भी LSG ने बड़ी छलांग मारते हुए टॉप 2 में एंट्री कर ली है.
ये 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से हो सकती है बाहर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में अब तक 7 मुकाबले खेले जा चूके है. जिसके बाद अब आईपीएल 2025 के एडिशन में 7 टीमों ने अपने खाते को खोल लिया है. जिसके बाद अब केवल 3 फ्रेंचाइजी बची है जिन्होंने अपना खाता नहीं खोला है. जिस कारण से अगर मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस अपने आने वाले मुकाबले में जीत अर्जित नहीं करती है तो ये 3 टीमें जल्दी ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है.