Urfi Javed

Urfi Javed: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अरसर अपने अतरंगे फैशन के लिए चर्चाओं में बनी रहती है। वह हमेशा ही किसी न किसी मुद्द के खबरों का आकर्षण का केंद्र रहती है। इस बार भी उर्फी जावेद अपने एक बयान के लिए चर्चा में बनी हुई हैं लेकिन इस बार उर्फी क्रिकेटर्स की बीवियों के पक्ष में बोलते हुए दिखाई दीं।

उन्होंने हाल ही में हुए युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या के तलाक पर उनकी पत्नियों धनश्री और नताशा का साथ देते हुए एक पोस्ट किया है। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया की है।

धनश्री और नताशा के बचाव में उतरी Urfi Javed

Uefi Javed

अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) अकसर अपने बयान और कपड़ों के लिए चर्चाओं का केंद्र बिंदु रहती हैं। लेकिन आज उर्फी जावेद भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल की पत्नी नताशा और धनश्री के पक्ष से बोलती दिखाई दीं। उन्होंने दोनों  का बचाव करते हुए कहा कि मीडिया और फैंस अकसर तलाक के बाद क्रिकेटर्स को हीरो और उनकी पत्नी विलेन बना देते हैं, जोकि गलत है।

जानिए खिलाड़ियों के तलाक पर उर्फी ने क्या किया पोस्ट

उर्फी ने अपने पोस्ट में लिखा कि जब भी किसी क्रिकेटर का तलाक या ब्रेकअप होता है क्रिकेटर की महिला पार्टनर को ही दोषी करार दिया जाता है जबकि किसी को पता भी नहीं दोनों के  बीच क्या हुआ था। उर्फी ने आगे कहा कि किसी भी पुरुष एथिलेट के साथ ऐसा होता है तो फैंस बिना सच जाने महिला को ही टारगेट कर उन्हें भला बुरा कहते हैं। कई बार मैने देखा है कि जब नताशा कोई पोस्ट करती हैं उनके पोस्ट पर काफी आपत्तिजनक कमेंट होते हैं जोकि बिलकुल गलत है।

धनश्री-नताशा को करना पड़ रहा ट्रोलिंग का सामना

बता दें हाल ही में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच का तलाक हुआ। इसके बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री ने भी अपना तलाक फाइल किया है। जिसके बाद से दोनों खिलाड़ियों की पत्नियों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फैंस बिना कुछ जाने सीधे तौर पर नताशा और धनश्री के ही दोषी करार दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जबकि तलाक का

यह भी पढ़ें: उमरान मलिक IPL 2025 से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर KKR ने इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल