आगामी ODI और टी20 सीरीज के लिए USA टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में भारत के 9 खिलाड़ी शामिल 1

USA: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्रिकेट को दुनिया भर में बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में वे दुनिया के सभी देशों में क्रिकेट को पहुँचा रहे हैं. इसी के तहत अब अमेरिका की टीम भी क्रिकेट खेलती है और उन्होंने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है.

अमेरिका ने वनडे और टी-20 टीम के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इसमें कई भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. अमेरिका ने भले ही अपनी क्रिकेट की टीम शुरू कर दी है लेकिन उनकी टीम में अभी भी कई भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं और आगामी दौरे पर भी यही देखने को मिल सकता है. USA ने नामिबिया दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

USA की टीम में 9 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

आगामी ODI और टी20 सीरीज के लिए USA टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में भारत के 9 खिलाड़ी शामिल 2

अमेरिका की इस टीम में भारतीय मूल के कुल 9 खिलाड़ियों को जगह मिली है. ये खिलाड़ी इससे पहले भी अमेरिका के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं और अब नामिबिया के खिलाफ भी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

इस टीम की कप्तानी भी एक भारतीय खिलाड़ी करता हुआ नजर आएगा और विकेटकीपर बल्लेबाज मोनांक पटेल को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले भी पटेल टी-20 विश्व कप में अमेरिका की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे. उनके अलावा अभिषेक पराडकर, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, स्मित पटेल, सुशांत मोदानी, सौरभ नेत्रवल्कर, श्यान जहाँगीर और उत्कर्ष श्रीवास्तव का नाम शामिल है.

इन सभी खिलाड़ियों को वनडे टीम में भी जगह दी गई है. तो वहीं टी-20 सीरीज में भी दो और भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, जिसमें नितीश कुमार और जसदीप सिंह का नाम शामिल है. बता दें कि ये सभी मुकाबले नामिबिया में खेले जाएंगे और टी-20 में कुल 3 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. वनडे श्रृंखला की शुरूआत 16 सितंबर से होगी, जबकि टी-20 सीरीज की शुरूआत 29 सितंबर से होगी.

Advertisment
Advertisment

अमेरिका का वनडे स्क्वाड

मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रीज गौस, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, जुआनॉय ड्रायस्डेल, मिलिंद कुमार, नोस्थुश केनजिगे, सैतेजा मुक्कामल्ला, स्मित पटेल, सुशांत मोदानी, सौरभ नेत्रावलकर, शायन जहांगीर, शैडली वान शल्कविक, उत्कर्ष श्रीवास्तव, यासिर मोहम्मद.

अमेरिका का टी-20 स्क्वाड

मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रीज गौस, अभिषेक पराडकर, अयान देसाई, हरमीत सिंह, जुआनॉय ड्रायस्डेल, मिलिंद कुमार, नितीश कुमार, नोस्थुश केनजिगे, जसदीप सिंह, स्मित पटेल, सैतेजा मुक्कमल्ला, शायन जहांगीर, उत्कर्ष श्रीवास्तव, यासिर मोहम्मद.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,…. दलीप ट्रॉफी में 720 मिनट तक टिक गया ये बल्लेबाज, 30 चौके और 6 छक्कों की मदद से बना डाला इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर