England Test Series : चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की नजर अब टेस्ट में अपने दबदबे को कायम करने की है. आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया अपने टेस्ट के मिशन पर लग जाएगी. टीम को आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही हैं. इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है इसकी जानकारी निकल कर सामने आ रही है. इसके साथ ही इस टीम में किस खिलाड़ी के एक लंबे समय बाद वापसी होने वाली है वो भी बताएंगे.
दो युवा खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जून से शुरू होनी है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ दो युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिल सकता है. ये खिलाड़ी हैं आईपीएल में धूम मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्या. दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीजन खूब शानदार पारी खेली है. वहीं अब ये माना जा रहा है कि इन दो o खिलाड़ियों को इस टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है.
करुण नायर की वापसी होगी संभव
वहीं इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है जो तकरीबन 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने जा रहा है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया में आखिरी बार साल 2017 में खेला था लेकिन अब इस खिलाड़ी की वापसी संभव मानी जा रही है. हम बात कर रहे करुण नायर की. करुण टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है की इंग्लैंड सीरीज में उनको शामिल किया जा सकता है.
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है. आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.