Bangladesh T20 series: टीम इंडिया और बांग्लादेश (Ind Vvs Ban) के बीच इस साल टी20 सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच खेले जाने है. ये सीरीज अगस्त के महीने में खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने अभी से ही तैयारी कर दी है.
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने बल्ले से तहलका मचाने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज (Bangladesh T20 series) में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
Bangladesh T20 series में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका
वैभव सूर्यवंशी- बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया जा सकता है. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है. उन्होंने अपने डेब्यू में ही ख़ास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया था. उन्होंने अपना खाता छह रन के साथ खोला था और अब तो उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ दिया है.
वैभव टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने गुजरात के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था जो कि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. वैभव के टैलेंट और प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए मौका दिया जा सकता है.
वहीँ अगर वैभव के आईपीएल 2025 में प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 3 मैच खेले हैं जिनकी 3 पारियों में 50 की औसत और 215 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक लगाया है.
Matches- 3
Innings- 3
Average- 50
Strike Rate- 215
Runs- 151
प्रियांश आर्या- दिल्ली के युवा बल्लेबाज और सिक्सर किंग प्रियांश आर्या ने आईपीएल 2025 में भी अपनी छाप छोड़ी है और उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उनको टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के मारे थे. प्रियांश ने आईपीएल में शतक भी जड़ा है और अब तो वो निरंतरता के साथ रन भी बना रहे है. प्रियांश अपने प्रदर्शन के चलते ऑरेंज कैप की दौड़ में भी बने हुए है. प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक लगाया था.
प्रियांश आर्या ने आईपीएल 2025 में 9 मैच की 9 पारियों में 35.88 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाये है. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
Matches- 9
Innings- 9
Average-35.88
Strike Rate- 200
Runs- 323
आयुष म्हात्रे- मुंबई के 17 साल के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने भी रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पार आकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने भी अपने पहले मैच में अपनी छाप सबके सामने छोड़ी थी. आयुष ने अपना डेब्यू मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था और उसमें भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था. उन्होंने अभी तक दो मैच खेले है जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वो मिल रही शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए है लेकिन जिस लय में वो स हल रहे है उसको देखकर उनकी बड़ी पारी जल्द आ सकती है.
आयुष म्हात्रे के इस साल आईपीएल में प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 2 मैच खेले है जिनकी 2 पारियों में 31.00 की औसत और 182 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाये है.
Matches- 2
Innings- 2
Average- 31
Strike Rate- 182
Runs- 62
दिग्वेश राठी- युवा मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाया है. दिग्वेश ने पूरे आईपीएल में अपनी मिस्ट्री का जादू बनाकर रखा हुआ है. कोई भी बल्लेबाज आसानी से दिग्वेश को खेलने में सफल नहीं हो रहा है. दिग्वेश के स्पिन के जादू में बड़े से बड़े बल्लेबाज भी फंस चुके है. वो न सिर्फ विकेट ले रहे है बल्कि रन देने में भी कंजूसी दिखा रहे है. दिग्वेश ने अपने आइडल सुनील नरेन की तरह अपनी फिरकी से सभी बल्लेबाजों को फंसा रखा है.
सुनील नरेन जिस तरह से अपनी मिस्ट्री को बरक़रार रखे हुए है वैसे ही कुछ काम दिग्वेश ने किया है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के लिए मौका दिया जा सकता है. दिग्वेश को बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया जा सकता है क्योंकि बांग्लादेश में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और वो अपनी मिस्ट्री के दम पर और भी अधिक घातक हो सकते है. दिग्वेश को अब बल्लेबाज आराम से खेलने की कोशिश करते है और वो उनके खिलाफ जोखिम न ही उठा रहे है.
दिग्वेश ने आईपीएल में 10 मैचों की 10 पारियों में 31.00 की औसत और 24.00 की स्ट्राइक रेट से 10 विकेट लिए है.
Matches- 10
Innings- 10
Average- 31
Strike Rate- 24
Economy- 7.75
Wickets- 10
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, आयुष म्हात्रे, अभिषेक पोरेल, अनिकेत वर्मा, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, दिग्वेश राठी, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.