Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4,4,4,4…. 24 बॉल पर विस्फोटक अर्धशतक, वैभव सूर्यवंशी का अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रचंड फॉर्म जारी

6,6,6,6,4,4,4,4,4.... 24 बॉल पर विस्फोटक अर्धशतक, Vaibhav Suryavanshi का अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रचंड फॉर्म जारी

Vaibhav Suryavanshi 24 Balls Fifty: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से हुई थी, जो जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो गए हैं और अब सुपर सिक्स का रोमांच जारी है। टीम इंडिया ने भी ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन की बदौलत अगले राउंड में जगह बनाने में सफलता पाई और इसमें वैभव सूर्यवंशी का अहम योगदान रहा।

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले वार्म-अप मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की थी और फिर ग्रुप स्टेज में अपनी पिछली दो पारियों में 72 और 40 का स्कोर बनाया था। वहीं, अब सुपर सिक्स में उन्होंने पहले ही मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी पचासा ठोक दिया।

जिम्बाब्वे के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 24 गेंदों पर बनाया अर्धशतक

6,6,6,6,4,4,4,4,4.... 24 बॉल पर विस्फोटक अर्धशतक, Vaibhav Suryavanshi का अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रचंड फॉर्म जारी

बुलवायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ओपनिंग करने उतरे और अपने उसी चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए, जिसके लिए वो पिछले एक साल से सुर्खियां बटोर रहे हैं। वैभव ने पारी की शुरुआत से ही चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिया और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया। अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ही वैभव ने पारी के नौवें ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने फिफ्टी के लिए सिर्फ 24 गेंदों का सहारा लिया। इससे पता चलता है कि उन्होंने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की।

हालांकि, अर्धशतक पूरा होने के बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। सूर्यवंशी ने आउट होने से पहले 30 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 173.33 का रहा।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक ऐसा रहा है वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, उनके बल्ले से अभी तक शतक देखने को नहीं मिला है, जिसका इंतजार सभी को है, क्योंकि जब वो टिक जाते हैं तो फिर रनों की बारिश चौके-छक्कों से होती है। बड़ी पारी न खेलने के बावजूद वैभव ने कुछ उपयोगी और तेज पारियां खेली हैं। उन्होंने अभी तक 4 पारियों में 41.50 की औसत से 166 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 133.87 का है। वैभव के बल्ले से 12 चौके और 10 छक्के भी आए हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के दौरान ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

अगर अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो ग्रुप स्टेज में उसने तीन मुकाबले खेले और सभी में अपने विरोधियों को मात दी। टीम इंडिया ने अपने पहले ग्रुप मैच में DLS की मदद से यूएसए को 6 विकेट से हराया। इसके बाद, बांग्लादेश के खिलाफ भी भारत को एक करीबी मैच में DLS की मदद से 18 रनों से जीत मिली। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बारिश के प्रभाव के कारण एक बार फिर DLS का इस्तेमाल हुआ और मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की।

इस तरह भारत ने ग्रुप स्टेज में 3 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया। उसका नेट रन रेट +2.976 का रहा। सुपर सिक्स में भारत को अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान से खेलना है, जो 1 फरवरी को खेला जाएगा।

FAQs

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में किस टीम के खिलाफ 24 गेंद पर अर्धशतक जड़ा?
जिम्बाब्वे
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में वैभव सूर्यवंशी अब तक कितने रन बना चुके हैं?
166

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या का बेस्ट फ्रेंड होने के चलते खेल जायेगा पांचों टी20 मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!