Team India Squad For Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच साल 2024 में हुई टी20 सीरीज उम्मीद से काफी ज्यादा रोमांचक रही थी। हालांकि इंडिया ने अंत तक उसे 3-0 से अपने नाम कर लिया था। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज में हमें एक युवा टीम (Team India) खेलते नजर आ सकती है।
इन युवाओं में वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक यह दोनों खिलाड़ी हमें डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। तो आइए एक बार भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज के बारे में जान लेते हैं और साथ ही साथ जान लेते हैं कि इसमें टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा होगा।
अफगानी टीम से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी Team India

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच साल 2026 में सितंबर के महीने में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज अफगानिस्तान में होगी और इस दौरान टीम इंडिया (Team India) की ओर से हमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जो कि अलग-अलग स्तर पर अपने प्रदर्शन से कमाल करते चले आ रहे हैं। इस दौरान कप्तानी की जिम्मेदारी तिलक वर्मा संभाल सकते हैं।
तिलक वर्मा बन सकते हैं कप्तान
मालूम हो कि तिलक वर्मा ने रीसेंट कुछ समय में इंडियन टी20 टीम (Team India) के लिए उम्मीद से ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया है इस वजह से बीसीसीआई उन्हें अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए कप्तान पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है और मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव व शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। यही नहीं बल्कि उस दौरान कई अन्य स्टार खिलाड़ी भी आराम करते नजर आ सकते हैं।
वैभव-अर्जुन समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में हमें तिलक वर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, वैभव सूर्यवंशी, अर्जुन तेंदुलकर, मानव सुथार, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि ये सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे और इंडियन टीम की लेगेसी को बर्करार रख सकेंगे या नहीं।
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, वैभव सूर्यवंशी, अर्जुन तेंदुलकर, मानव सुथार, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसे ही स्क्वाड का चयन किए जाने की संभावनाएं हैं।