Vaibhav Suryavanshi and Ayush Mhatre: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ियों ने अब तक काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन इस समय जिन दो खिलाड़ियों ने सभी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वह कोई और नहीं बल्कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और 17 साल के आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक अपने डेब्यू सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और इसी का इन्हें इनाम मिलने जा रहा है। हाल ही में खबर आई है कि यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
इंग्लैंड जा सकते हैं Vaibhav Suryavanshi और Ayush Mhatre
दरअसल, इंडियन अंडर 19 टीम को आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के साथ 5 वनडे और 2 अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
मगर हाल ही में आई खबर के अनुसार बीसीसीआई इस दौरे के लिए जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है और उस टीम में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) व आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को मौका दिया जा सकता है। खबरों के अनुसार बीसीसीआई आईपीएल 2025 में अब तक इन दोनों के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश है, जिस वजह से इन्हें मौका देने की प्लानिंग बना रही है।
कुछ ऐसा रहा है वैभव और आयुष का प्रदर्शन
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अब तक आईपीएल 2025 में कुल तीन मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 215 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं। वहीं 17 साल के आयुष म्हात्रे दो मैचों में 62 रन बना चुके हैं। आयुष का भी स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का आ रहा है। यही कारण है कि दोनों को टीम में मौका दिए जाने की चर्चा शुरू हो गई हैं।
हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बता दें कि आईपीएल 2025 के बाद अंडर-19 टीम के अलावा भारत की सीनियर टीम भी इंग्लैंड दौरे पर जाएगी।
सीनियर टीम भी करेगी इंग्लैंड का दौरा
मालूम हो कि भारतीय मेंस टीम भी आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी। वहीं इसका अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। तो देखना होगा कि इसमें कौनसी टीम बाजी मारेगी।
यह भी पढ़ें: CSK vs PBKS: Punjab Kings को लगा तगड़ा झटका, ट्रॉफी जिताने वाला स्टार ऑलराउंडर IPL 2025 से हुआ बाहर