Posted inक्रिकेट न्यूज़

vaibhav suryavanshi और एमएस धोनी में हैं ये 3 समानताएं, जानें 13 और 43 साल के खिलाड़ी की मिलती-जुलती बातें

Vaibhav Suryavanshi and MS Dhoni have these 3 similarities, know the similarities between 13 and 43 year old players

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 शुरू हो चुका है और इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते है. इसमें कई युवा खिलाड़ी खेलते है तो बहुत से दिगग्ज खिलाड़ी भी अपने खेल का जोहर दिखा रहे होते है. आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) सबसे युवा खिलाड़ी है जबकि एमएस धोनी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है.

एमएस धोनी आईपीएल में अपना नाम बना चुके है और वो इस लीग के दिग्गज खिलाड़ी है जबकि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का सफर अभी शुरू होने वाला है और उन्हें अपने प्रदर्शन से अपना नाम बनाना है. हालाँकि इस आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी एमएस धोनी के बीच कुछ समानताएं है.

Vaibhav Suryavanshi और एमएस धोनी के बीच हैं ये समानताएं

vaibhav suryavanshi और एमएस धोनी में हैं ये 3 समानताएं, जानें 13 और 43 साल के खिलाड़ी की मिलती-जुलती बातें 1

दोनों बिहार से है- एमएस धोनी का सम्बन्ध भी बिहार से है और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का सम्बन्ध भी बिहार से है. धोनी ने अपना शुरुआती करियर बिहार के लिए खेला है जबकि वैभव भी बिहार से ही खेलते है और उनका जन्म भी बिहार में हुआ है. वैभव ने बिहार के लिए ही रणजी ट्रॉफी डेब्यू भी किया है और उसमें उनका प्रदर्शन भी ठीक रहा है, जबकि धोनी भी अपने करियर के शुरुआती समय में बिहार के लिए खेलते थे.

लम्बे छक्के लगाने के लिए जाने जाते है- एमएस धोनी दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से है. उन्होंने अपने करियर में बहुत लम्बे लम्बे छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताने में मदद की है. धोनी के सामने गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होता था क्योंकि वो किसी भी गेंदबाज को मनमर्जी छक्के लगा सकते थे और अभी भी वो आईपीएल में कुछ गेंदें खेलते है लेकिन उसमें भी अपनी पावर हीटिंग का जोहर दिखा देते है.

जबकि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) भी आक्रमक बल्लेबाज है और वो भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. वैभव ने अंडर 19 में हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच में तूफानी शतक लगाया था. वैभव भी छक्के लगाने के शौकीन है, ये समानता भी दोनों को एक जैसा बनती है.

कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व- कूच बिहार ट्रॉफी ऐज ग्रुप क्रिकेट में काफी महत्वपूर्ण होती है. जो भी खिलाड़ी अपने करियर की शुरुआत में अच्छा करते है उनको कुछ बिहार ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलता है. धोनी ने साल 1999/00 में बिहार की तरफ से कूच बिहार ट्रॉफी में खेला था उस सीजन उन्होंने खेलते हुए 9 मैचों में 40.66 की औसत से 488 रन बांये है जबकि वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने भी कुछ बिहार ट्रॉफी में बिहार ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें अंडर 19 में खेलने का मौका मिला था. वैभव ने 5 मैच में लगभग 400 रन बनाये है.

Also Read: Gujarat Titans vs Punjab Kings Dream11 Team, Match Prediction, fantasy team, squads, Pitch Report hindi

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!