Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त क्रिकेट की बुलंदियों पर है और इसके पीछे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का बराबर सहयोग है। पिछले एक दशक से अधिक समय से भारतीय टीम को कोई भी विदेशी टीम उनकी सरजमीं पर उन्हें टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाई है। भारतीय क्रिकेट को बल्लेबाजों की फैक्ट्री कहा जाता है और आज कई भारतीय बल्लेबाज वर्ल्ड क्रिकेट में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। इसी के बीच अब सोशल मीडिया पर एक और खिलाड़ी सनसनी फैला रहा है। इस खिलाड़ी के बारे में कहा जा रहा है कि ये टीम इंडिया (Team India) का अगला स्टार बन सकता है।

इस भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से मचाई सनसनी

6,6,6,6,6.... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने जड़ा तूफानी शतक, 14 की उम्र में सीनियर टीम इंडिया में करेगा डेब्यू 1

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आई है और इस दौरे पर टीम को ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट की शृंखला में हिस्सा लेना था। ओडीआई क्रिकेट में तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा है और इसके साथ ही अब टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा परेशान किया जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में एक 13 वर्षीय बल्लेबाज ने शानदार शतकीय पारी खेल सभी को प्रभावित किया है।

इस बल्लेबाज ने खेली शतकीय पारी

अंडर 19 टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा 13 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी मौका दिया गया था और इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस मैच में खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 62 गेदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद अब सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी के नाम की आंधी आ गई है और कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी जल्द भारतीय टीम में एंट्री कर सकता है।

Team India में एंट्री कर सकते हैं वैभव सूर्यवंशी

युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का ताल्लुक बिहार से है और इन्होंने बिहार के लिए अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत कर ली है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 2 फर्स्ट क्लास मैचों की 4 पारियों में 31 रन बनाए हैं। इनकी उम्र और प्रतिभा को देखते हुए कहा जा रहा है कि, ये आगामी कुछ सालों के अंदर अपने बेहतरीन खेल की वजह से भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – IND vs BAN: कानपुर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने बनाए गजब के 15 रिकॉर्ड्स, ये एक ख़ास रिकॉर्ड से भारत ने अमर कर लिया अपना नाम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...