भारत के 14 वर्षीय युवा वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई के खिलाफ एक बेहतरीन 171 रनों की पारी खेली थी। उनके उस पारी को देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया था और हर कोई सोच रहा था कि अब आने वाले मैचों में भी लगातार उनके बल्ले से रनों की बारिश होगी, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनका फ्लॉप शो फिर से कंटिन्यू हो गया है। वो पाकिस्तान के खिलाफ महज 5 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
यूएई अंडर 19 के खिलाफ बनाए थे 171 रन
यूएई अंडर-19 टीम (UAE U19 Team) के खिलाफ ओपन करते हुए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। वैभव सूर्यवंशी ने उस मैच में महज 52 गेंदों में शतक जड़ दिया था और टोटल 95 गेंदों में 171 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 9 चौके और 14 छक्के आए थे।
उनकी पारी बेहद ही शानदार थी। उनके और अन्य खिलाड़ियों के बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत उस मुकाबले में इंडिया ने 234 रन से जीत लिया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में इंडियन बैटिंग लाइनअप की पोल खुल गई।
Vaibhav Suryavanshi समेत आधे से ज्यादा बल्लेबाज हुए फ्लॉप

पाकिस्तान के बॉलिंग लाइनअप के सामने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कई खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। पाकिस्तान अंडर-19 टीम के सामने भारतीय क्रिकेट टीम पहले बैटिंग करते हुए 46.1 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। इंडिया महज 240 रनों पर ढेर हो गई। भारत अंडर 19 टीम के लिए आरोन जॉर्ज ने सबसे अधिक 85 रनों की पारी खेली।
इस दौरान दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे कनिष्क चौहान, जिन्होंने 46 रन बनाए। वहीं वैभव सूर्यवंशी 6 गेंदों में महज 5 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। कप्तान आयुष म्हात्रे के बल्ले से भी महज 38 रन निकले।
Vaibhav Suryavanshi, who’s been in fine form, falls early in this encounter against Pakistan. ❌👀#U19AsiaCup #VaibhavSuryavanshi #Sportskeeda pic.twitter.com/1doCE77jOd
— Sportskeeda (@Sportskeeda) December 14, 2025
इन गेंदबाजों ने किया इंडिया का काम तमाम
इस मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan U19 Team) की ओर से मोहम्मद सय्याम और अब्दुल सुभान ने तीन-तीन जबकि नकाब शफीक ने दो सफलता अर्जित की। इन दोनों के अलावा अली रज़ा और अहमद हुसैन भी एक-एक विकेट हासिल करने में कामयाब हुए।
अब देखनी होगी भारतीय टीम की गेंदबाजी
भारतीय टीम बल्लेबाजी में तो पूरी तरह से फ्लॉप रही है। लेकिन अब देखना होगा कि टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी कैसी रहेगी। बीते मुकाबले में भारत की ओर से लगभग सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इंडिया के लिए लास्ट मैच में दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए थे। वहीं विहान मल्होत्रा को एक और खिलन पटेल व हेनिल पटेल को भी एक-एक विकेट मिला था।