Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में 19 अप्रैल के दिन वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने डेब्यू करने के साथ ही इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए और अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 34 रन की एक दमदार पारी भी खेली।
उनकी पारी को देख सभी लोग काफी हैरान हुए कि आखिर 14 साल का एक क्रिकेटर इतने दिग्गजों के बीच इस तरह का प्रदर्शन कैसे कर सकता है। हालांकि अब इसका पता चल गया है कि आखिर उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किस तरह से किया।
इस वजह से Vaibhav Suryavanshi ने मचाया धमाल
14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के इतने दमदार प्रदर्शन के पीछे उनका डिसिप्लिन है। दरअसल, वैभव को मटन और पिज़्ज़ा खाने का काफी अधिक शौक था। लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को बेहतरीन बनाने के लिए और दिन-प्रतिदिन अपने खेल में सुधार करने के लिए अपने सबसे पसंदीदा चीज का त्याग कर दिया।
मटन-पिज्जा को कहा टाटा बाय-बाय
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के कोच मनीष ओझा ने बताया है कि वैभव को मटन नहीं खाने की हिदायत दी गई है। पिज्जा को उनकी डाइट से हटा दिया गया है। मनीष ओझा ने कहा, वैभव को चिकन और मटन बहुत पसंद है। वह अभी बच्चा है और इस वजह से उसे पिज्जा बहुत पसंद है। हालांकि, अब वह पिज्जा नहीं खाता है।
मनीष ओझा ने बताया कि जब वैभव को मटन दिया जाता था, तो इस बात से फर्क नहीं पड़ता था कि वह कितना है वो सारा खत्म कर देते थे। इसी के चलते वह थोड़ा गोलमटोल हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि वैभव काफी लंबा खेलेंगे।
युवराज सिंह और ब्रायन लारा का कॉम्बो
मालूम हो के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) में युवराज सिंह और ब्रायन लारा की झलक देखने को मिलती है। वैभव में युवराज सिंह जैसा अग्रेशन और ब्रायन लारा जैसे लंबी पारी खेलने की काबिलियत है। वैभव जूनियर लेवल क्रिकेट में कई बार लंबी पारियां खेल चुके हैं। अब देखना होगा कि बड़े स्तर पर वह कब एक बड़ी पारी खेलते हैं। इस समय लिस्ट ए में उनका बेस्ट स्कोर 71, टी20 में 34 और फर्स्ट क्लास में 41 रनों का है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में सिर्फ टूरिस्ट ही बनकर रह गए ये 3 विदेशी खिलाड़ी, अब तक नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका