बिहार के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने कुछ ही समय पहले अपना आईपीएल डेब्यू किया और दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रन बनाकर करोड़ो बिहारियों के दिल में अपनी जगह बनाई। मगर अब ऐसा लग रहा है कि वह इन सभी का दिल तोड़ने जा रहे हैं।
चूंकि ख़बरें आ रही हैं कि वैभव बिहार छोड़ किसी अन्य राज्य के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
Vaibhav Suryavanshi छोड़ सकते हैं बिहार
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने हाल ही में आरआर की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्हें डेब्यू किए ठीक से एक महीना नहीं हुआ है और इसी बीच ख़बरें आने लगी हैं कि वह बिहार छोड़ने की तैयारी में जुट गए हैं। मालूम हो कि वैभव के बेहतरीन प्रदर्शन को देख क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने उन्हें अपनी टीम की ओर से खेलने का न्यौता दिया है, जिसपर वह विचार कर रहे हैं।
ये है पूरा मामला
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का जन्म बिहार में हुआ था और वह बिहार से ही खेलते आ रहे थे। लेकिन आईपीएल में रातों-रात इतना फेम मिलने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने उन्हें अपनी टीम की ओर से खेलने का न्यौता दिया है। खबरों के अनुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल का कहना है कि अगर वैभव हमारी ओर से खेलेंगे तो वह आसानी के साथ इंडियन टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। चूंकि वहां के क्रिकेटर्स पर चयनकर्ताओं की नजर काफी जल्दी पड़ती है।
इसी को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस डील के लिए तैयार हो रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ भी नहीं है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह बिहार के लोगों के लिए काफी बड़ी दुःख वाली बात होगी, क्योंकि पहले भी कई बड़े क्रिकेटर्स बिहार को छोड़ अन्य राज्यों में शामिल होकर उनके लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।
Vaibhav Suryavanshi Can Leave Bihar and Join Bengal Cricket Team.#VaibhavSuryavanshi #IPL2025 pic.twitter.com/gjGG9sXWDE
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) May 6, 2025
इस फैसले के खिलाफ हैं वैभव सूर्यवंशी के पिता
मालूम हो कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के पिता का मानना है कि वैभव को बिहार क्रिकेट ने यहां तक पहुंचने में काफी मदद की है। इस वजह से उन्हें इसे छोड़कर कई और जाने का फैसला नहीं करना चाहिए। वैभव के चाचा का कहना है कि उनके भाई की जिद्द है कि वैभव बिहार की टीम के लिए ही खेलें।
ऐसे में अब देखना होगा कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) क्या फैसला लेते हैं। चूंकि अपने क्रिकेट करियर को बुलंदियों पर ले जाने के लिए कई बार ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं।
कुछ ऐसा है वैभव सूर्यवंशी का करियर
14 साल के वैभव ने आईपीएल में अब तक 5 मैचों की 5 पारियों में 31.00 की औसत और 209.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 155 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 101 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक जड़ा हैं। इसके अलावा 5 फर्स्ट क्लास मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 100 रन और 6 लिस्ट ए मैचों में 132 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 टी20 मैचों में कुल 168 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच ही मिल गया टीम इंडिया का नया कप्तान, भविष्य में तीनों फॉर्मेट में संभालेगा जिम्मेदारी