Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6….. Vaibhav Suryavanshi ने Australia Under-19 के खिलाफ मचाया तहलका, 11 गेंद पर ही कूट डाले 56 रन

6,6,6,6,6,6..... Vaibhav Suryavanshi ने Australia Under-19 के खिलाफ मचाया तहलका, 11 गेंद पर ही कूट डाले 56 रन

Vaibhav Suryavanshi Blistering Knock: भारत की मेंस सीनियर क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में धमाल मचा रही है। वहीं इंडिया ए घर पर ऑस्ट्रेलिया ए की मेजबानी में लगी हुई है और दोनों के बीच लखनऊ में दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसके अलावा भारत की अंडर-19 टीम भी एक्शन में है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर इंडिया की अंडर-19 टीम को 3 यूथ वनडे और 2 चार दिवसीय मैच खेलने हैं।

यूथ वनडे सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से ब्रिस्बेन में हो गई थी और पहले मैच में भारत अंडर-19 की टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 7 विकेट से हराया था । वहीं आज इसका दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले मैच में कुछ खास ना करने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने दूसरे यूथ वनडे में धमाल मचाते हुए तूफानी पारी खेली है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पिछले साल से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं। उन्होंने कुछ कमाल की पारियां खेली थी, जिसकी बदौलत आईपीएल 2025 के पहले हुए मेगा ऑक्शन में उनके ऊपर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव लगाया और ₹1.10 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा। सूर्यवंशी ने भी अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को पूरी तरह सही साबित किया और ओपनिंग करते हुए धमाल मचाया। अब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल कर रहे हैं और दूसरे यूथ वनडे में तूफानी पारी खेलते हुए, अपनी टीम की स्थिति मजबूत करने का काम किया।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ Vaibhav Suryavanshi ने खेली तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6..... Vaibhav Suryavanshi ने Australia Under-19 के खिलाफ मचाया तहलका, 11 गेंद पर ही कूट डाले 56 रन

ब्रिस्बेन में खेले गए पहले यूथ वनडे में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 38 रनों की पारी खेली थी लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए थे। हालांकि, इसकी कसर अब उन्होंने दूसरे यूथ वनडे में पूरी कर ली है और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का हाल बुरा कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और कप्तान आयुष म्हात्रे खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इस झटके का असर सूर्यवंशी ने टीम पर नहीं होने दिया।

इससे पहले कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी होते, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपना ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया और दूसरे विकेट के लिए विहान मल्होत्रा के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। वैभव पारी की शुरुआत में थोड़ा धीमे दिखे लेकिन फिर उन्होंने खुलकर शॉट खेले और आउट होने से पहले 68 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस तरह उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्री की मदद से 56 रन स्कोर किए।

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय हैं वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के खेलने पर संशय बना हुआ था, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के पास यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की सेट ओपनिंग जोड़ी थी। हालांकि, संजू को अपनी चोट की वजह से शुरूआती कुछ मैच मिस करने पड़े, जिसके कारण सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिल गया। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू किया और 20 गेंदों में 34 रनों की तेज पारी खेलकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया।

6,6,6,6,6,6..... Vaibhav Suryavanshi ने Australia Under-19 के खिलाफ मचाया तहलका, 11 गेंद पर ही कूट डाले 56 रन

हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अगले मैच में उनके बल्ले से 12 गेंदों में 16 रन ही आए लेकिन फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने तीसरे मैच में उन्होंने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। इस मैच में सूर्यवंशी ने बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी की और महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो आईपीएल में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज है (Vaibhav Suryavanshi’s 35 Balls Century)। सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी।

FAQs

IPL में बतौर भारतीय सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड के मामले में वैभव सूर्यवंशी ने किसे पीछे छोड़ा था?
IPL में बतौर भारतीय सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड के मामले में वैभव सूर्यवंशी ने युसूफ पठान (37 गेंद) को पीछे छोड़ा था।
वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में किस टीम ने खरीदा था?
वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था।

यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi ने फिर खेली विस्फोटक पारी, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 172 के स्ट्राइक रेट से खेल Team India को दिलाई जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!