Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दोहरा शतक चूकने पर बोले वैभव सूर्यवंशी, कहा ‘अपने ही कप्तान की वजह से OUT हुआ….’

दोहरा शतक चूकने पर बोले Vaibhav Suryavanshi, कहा 'अपने ही कप्तान की वजह से OUT हुआ....'

Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 एशिया कप का आयोजन दुबई में हो रहा है और इसमें भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है। भारत ने अपने अभियान का आगाज 12 दिसंबर को यूएई के खिलाफ किया और 234 रनों के बड़े अंतर से धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का जलवा भी देखने को मिला, जिन्होंने 95 गेंदों में 171 रनों की तूफानी पारी खेली।

सभी को लग रहा था कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) दोहरा शतक जड़ देंगे लेकिन अब 29 रनों से चूक गए। अब वैभव ने दोहरे शतक से चूकने को लेकर बड़ा खुलासा किया है और उन्होंने इसका दोषी अपने कप्तान आयुष म्हात्रे को बनाया है। चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं।

आयुष म्हात्रे की वजह से दोहरा शतक जड़ने से चूके Vaibhav Suryavanshi

दोहरा शतक चूकने पर बोले Vaibhav Suryanvashi, कहा 'अपने ही कप्तान की वजह से OUT हुआ....'

फैंस सोच रहे होंगे कि आयुष म्हात्रे की वजह से कैसे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अपने दोहरे शतक से चूक गए, वो तो उस समय सूर्यवंशी के साथ क्रीज पर मौजूद भी नहीं थे। तो हम बता दें कि इसको लेकर सूर्यवंशी ने मजेदार खुलासा किया है। यूएई के खिलाफ मुकाबले के बाद आयुष और वैभव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दोनों मैदान में बैठकर आपस में बातचीत कर रहे हैं।

इसी दौरान जब आयुष म्हात्रे ने कहा कि आज तो लग रहा था कि तेरा 300 बनेगा तो फिर पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी क्यों नहीं की। इस पर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बोला कि प्रयास कर रहा था लेकिन कप्तान ने बोला था कि छक्का रखना नहीं चाहिए थे। इसी वजह से मैं आउट हो गया। वैभव ने आगे कहा कि अगर 50 ओवर खेलता तो और ज्यादा स्कोर बना सकता था।

वैभव रहे हिट तो आयुष हुए फ्लॉप

अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में जहां वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शतकीय पारी से सुर्खियां बटोरी, वहीं आयुष म्हात्रे ने निराश किया। सूर्यवंशी ने गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और किसी को भी मौका नहीं दिया। लेकिन म्हात्रे कुछ खास नहीं कर पाए और 11 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही बना पाए। म्हात्रे ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई जबरदस्त पारियां खेली थीं। ऐसे में वो अब आने वाले मुकाबलों में अपना कमाल दिखाना चाहेंगे। वहीं, वैभव भी अपनी शानदार शुरुआत को टूर्नामेंट में आगे भी जारी रखने का प्रयास करेंगे।

भारत की अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से होगी टक्कर

टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप के अपने पहले मैच में यूएई को आसानी से रौंद दिया लेकिन उसकी अगली चुनौती मुश्किल होने वाली है, क्योंकि दूसरे मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। पाकिस्तान ने भी अपने पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और मलेशिया को 297 रनों के बड़े अंतर से हराया। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर को होने वाला मुकाबला जबरदस्त हो सकता है।

इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जोरदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहेंगी। भारत को उम्मीद होगी कि बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और आयुष म्हात्रे के साथ अन्य बल्लेबाज भी अपना दमखम दिखाएं, ताकि पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जा सके और टीम को आसानी से जीत मिले।

FAQs

यूएई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने कितने रनों की पारी खेली?
171
अंडर-19 एशिया कप में भारत का दूसरा मैच किसके खिलाफ है?
पाकिस्तान

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का X पर बड़ा दावा, ‘बाबर आजम IPL में होता, तो वहां का सबसे महंगा खिलाड़ी होता….’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!