टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और ये बहुत जल्द डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। हार्दिक पंड्या के बारे में यह खबर आई है कि, इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज से पहले ये विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बीसीसीआई के द्वारा यह संदेश दे दिया गया है कि, जब तक ये डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद की फिटनेस को साबित नहीं करेंगे तब तक ये ओडीआई क्रिकेट में शामिल नहीं हो पाएंगे। भारतीय ओडीआई टीम के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की मौजूदगी किसी संजीवनी से कम नहीं है और इसी वजह से इतना हाइली रेट किया जाता है।
Hardik Pandya की टीम के खिलाफ एक खिलाड़ी ने खेली आक्रमक पारी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) डोमेस्टिक क्रिकेट में बड़ौदा की टीम के लिए खेलते हैं और इस टीम के लिए इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इनकी अनुपस्थिति में बड़ौदा की टीम के खिलाफ 13 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाया है। यह युवा खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि बिहार की माटी के लाल वैभव सूर्यवंशी हैं। हार्दिक की अनुपस्थिति में इन्होंने बड़ौदा के गेंदबाजों के धागे खोल दिए हैं।
13-year-old Vaibhav Suryavanshi Madness in Vijay Hazare Trophy 👌
– Playing for Bihar, he smashed 71 runs from 42 balls against Baroda, great news for Rajasthan Royals in this new IPL Cycle. pic.twitter.com/9j9rEMfOha
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2024
वैभव ने खेली आक्रमक पारी
युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। बड़ौदा के खिलाफ हाल ही में खेले गए एक मैच के दौरान इन्होंने 42 गेदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी को देखने के बाद सभी खेल विशेषज्ञों के द्वारा इनकी खूब तारीफ की गई और कहा गया कि, अगर इन्होंने इसी तरह से बेहतरीन बल्लेबाजी करना जारी रखा तो फिर इन्हें जल्द से जल्द भारतीय टीम में भी मौके दिए जा सकते हैं।
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाईजी के द्वारा स्क्वाड का हिस्सा बना लिया गया है। कहा जा रहा है कि, द्रविड की निगरानी में इनके प्रदर्शन में विकास होगा।
इसे भी पढ़ें – रोहित ही रहेंगे कप्तान, कोहली-राहुल-पंत-अय्यर सभी शामिल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने!