Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी जहां भी खेलने उतरते हैं, वहां अपने तूफानी बल्लेबाजी अंदाज से धमाल मचा देते हैं। अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में उनका आक्रामक अंदाज काम नहीं आया था, जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी लेकिन यह युवा बल्लेबाज आलोचकों की परवाह किए बिना एक बार फिर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आया।
जी हां, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेली जा रही यूथ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इंडिया अंडर-19 को डकवर्थ लुइस नियम की मदद से 8 विकेट से जीत मिली और इसमें कप्तान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की तूफानी बल्लेबाजी का अहम रोल रहा।
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने की छक्कों की बारिश

इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के गेंदबाजों को शुरुआत से ही निशाना बनाया और बिना किसी दबाव के खुलकर शॉट खेले। बेनोनी में खेले गए मुकाबले में वैभव ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से समां बांध दिया, जिससे विपक्षी गेंदबाज बैकफुट पर चले गए। वैभव ने अपना अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों में पूरा किया और इस दौरान उन्होंने चौका एक भी नहीं लगाया लेकिन उनके बल्ले से आठ छक्के आए।
अर्धशतक पूरा करने के बाद भी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने दो छक्के और लगाए व एक चौका भी जड़ा। हालांकि, फिर नौवें ओवर में वो आउट हो गए। आउट होने से पहले सूर्यवंशी ने 24 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें एक चौका और 10 बेहतरीन छक्के शामिल रहे।
पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नहीं चला था बल्ला
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज हो रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का बल्ला नहीं चला था। सूर्यवंशी ने 12 गेंदों का सामना किया था लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 11 रन ही आए थे। इस दौरान उन्होंने दो चौके जड़े थे। हालांकि, अब दूसरे मैच में सूर्यवंशी ने अपनी लय हासिल की और एक तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया।
दूसरे मैच का कुछ ऐसा रहा हाल
सोमवार (5 जनवरी) को खेले गए दूसरे यूथ वनडे के हाल की बात करें तो इसमें दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया लेकिन उनको शुरुआत में कुछ झटके लगे। हालांकि, नंबर 4 के बल्लेबाज जैसन रोल्स ने मोर्चा संभालने का काम किया और भारतीय गेंदबाजों के सामने डटकर बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतक जड़ा। उन्होंने 113 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.3 ओवर में 245 रन बनाने में सफल रही।
हालांकि, बारिश के दखल के कारण मैच कुछ देर रुका रहा और जब दोबारा शुरू हुआ तो भारत को DLS के तहत 27 ओवर में 174 का टारगेट मिला, जिसे उसने 23.3 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारतीय पारी में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की अर्धशतकीय पारी के अलावा अभिज्ञान कुंडू की 42 गेंदों में नाबाद 48 रनों की पारी का भी अहम योगदान रहा।
इस तरह मौजूदा वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर इंडिया अंडर-19 टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अब तीसरा व आखिरी मैच 7 जनवरी को बेनोनी में ही खेला जाएगा।