Vaibhav Suryavanshi: 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है लेकिन उससे पहले अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं। आज टीम इंडिया भी अपना अभ्यास मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ बुलवायो में खेल रही है। मुख्य टूर्नामेंट के दौरान भारत के वैभव सूर्यवंशी चर्चा का केंद्र रहने वाले हैं और उन्होंने अभ्यास मैच में धमाका करते हुए अपनी शानदार फॉर्म का संकेत दे दिया है।
स्कॉटलैंड के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 192 के स्ट्राइक रेट से तबाही वाली पारी खेली और अपनी टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाने का काम किया।
स्कॉटलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का तूफान

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर यूथ वनडे सीरीज में धमाल मचाने के बाद, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी हुंकार भर दी है। अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए वैभव ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और महज 50 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेल डाली। वैभव की पारी में नौ चौके और सात छक्के शामिल रहे।
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और स्कॉटलैंड के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। टीम इंडिया ने सात ओवर में 70 रन बना दिए, जिसमें वैभव के ओपनिंग पार्टनर आयुष म्हात्रे ने 19 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। आयुष के सस्ते में आउट होने के बाद, वैभव सूर्यवंशी ने मोर्चा संभाला और लग रहा था कि अर्धशतक के बाद उनके बल्ले से तूफानी शतक देखने को मिलेगा लेकिन वह 4 रन से चूक गए। वैभव का विकेट स्कॉटलैंड के गेंदबाज मनु सारस्वत ने लिया।
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के अलावा इन बल्लेबाजों ने भी दिखाया अपना दम
अंडर-19 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ही नहीं, बल्कि कुछ अन्य बल्लेबाजों ने भी कमाल दिखाया। नंबर 3 के बल्लेबाज आरोन जॉर्ज ने काफी अच्छी पारी खेली और 58 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं, विहान मल्होत्रा ने भी अपना दम दिखाया और 81 गेंदों में छह चौके व एक छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अभिज्ञान कुंडू भी शानदार लय में नजर आए और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक बनाते हुए 48 गेंदों में 55 रन बनाए।
इस तरह भारतीय टीम ने मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 374/8 का स्कोर बनाया है। अब देखना होगा कि गेंदबाजी के दौरान खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान ए. पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के ग्रुप मैचों का शेड्यूल
| तारीख | मैच | स्थान | समय (भारतीय समय) |
|---|---|---|---|
| गुरुवार, 15 जनवरी 2026 | भारत अंडर-19 बनाम अमेरिका अंडर-19 | बुलावायो | दोपहर 1:00 बजे |
| शनिवार, 17 जनवरी 2026 | बांग्लादेश अंडर-19 बनाम भारत अंडर-19 | बुलावायो | दोपहर 1:00 बजे |
| शनिवार, 24 जनवरी 2026 | भारत अंडर-19 बनाम न्यूज़ीलैंड अंडर-19 | बुलावायो | दोपहर 1:00 बजे |