Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में सस्ते में आउट होने वाले भारतीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उन्होंने इसका जवाब अपने बल्ले से दिया है। वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही राउंड में तहलका मचा दिया और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए।
बिहार के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ प्लेट ग्रुप में खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपना तूफानी अंदाज दिखाया और 84 गेंदों में 226.19 की स्ट्राइक रेट से 190 रनों की तूफानी पारी खेली। इसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल रहे।
लिस्ट ए में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) सबसे तेज शतक लगाने वाले बने दूसरे भारतीय

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने पूरी तरह से सही ठहराया और शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनाया। वैभव ने टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। इसके बाद, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में और भी आक्रामकता दिखाई, जिसकी मदद से 36 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो लिस्ट ए में किसी भी भारतीय द्वारा दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है। उनसे आगे सिर्फ अनमोलप्रीत सिंह हैं, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ने का कमाल किया था।
लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
35 – अनमोलप्रीत सिंह, पंजाब बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2024
36 – वैभव सूर्यवंशी, बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2025*
40 – यूसुफ़ पठान, बड़ौदा बनाम महाराष्ट्र, 2010
41 – उर्विल पटेल, गुजरात बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2023
42 – अभिषेक शर्मा, पंजाब बनाम मध्य प्रदेश, 2021
एबी डीविलियर्स से निकले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आगे
वैभव सूर्यवंशी शतक बनाने के बाद नहीं रुके और उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों का हाल बेहाल करना जारी रखा। वैभव ने 59 गेंदों में 150 रनों का आंकड़ा भी हासिल कर लिया। उन्होंने शतक से 150 तक पहुंचें के लिए 23 गेंदों का सहारा लिया और इसी वजह से उन्होंने एबी डीविलियर्स का एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
जी हां, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने लिस्ट ए मैच में सबसे 150 रन बनाने का एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डीविलियर्स ने 2015 वर्ल्ड कप में सिर्फ 66 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी, इस दौरान 150 का आंकड़ा एबी ने सिर्फ 64 गेंदों में हासिल किया था लेकिन अब वैभव 59 गेंद पर ऐसा करके उनसे आगे निकल गए हैं।
लिस्ट ए में सबसे तेज 150
54 – वैभव सूर्यवंशी – बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2025-26
64 – एबी डीविलियर्स– दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज – 2014/15
65 – जोस बटलर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स – 2022
68 – मैथ्यू वेड – ऑस्ट्रेलिया ए बनाम डर्बीशायर – 2019
76 – जोस बटलर – इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज – 2018/19
सबसे तेज दोहरे शतक के रिकॉर्ड से चूके वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी पारी में कई रिकॉर्ड तोड़े लेकिन लिस्ट ए में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। सूर्यवंशी 84 गेंदों में 190 रन बनाकर आउट हो गए और लिस्ट ए में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का मौका गंवा दिया। लिस्ट ए में सबसे तेज डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड चाड बोवेस के नाम दर्ज है, जिन्होंने 103 गेंदों पर ऐसा किया था।
लिस्ट ए में सबसे तेज दोहरा शतक
103 – चाड बोवेस (कैंटरबरी) बनाम ओटागो (2024)
114 – ट्रैविस हेड (दक्षिण ऑस्ट्रेलिया) बनाम क्वींसलैंड (2021)
114 – नारायण जगदीसन (तमिलनाडु) बनाम अरुणाचल प्रदेश (2022)
117 – ट्रैविस हेड (दक्षिण ऑस्ट्रेलिया) बनाम पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (2015)
123 – बेन डकेट (इंग्लैंड लायंस) बनाम श्रीलंका ए (2016)
FAQs
वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ कितने रनों की पारी खेली?
वैभव सूर्यवंशी ने एबी डीविलियर्स का कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया?
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड टीम की हुई घोषणा, CSK से खेले 6 खिलाड़ियों को मौका