Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कुछ ही समय में अपनी खास पहचान बना ली है। शुरुआत में अपनी कम उम्र के कारण चर्चा में आने वाले वैभव अब प्रदर्शन के दम पर सुर्खियां बटोरने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय में जिस भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है, उसमें धुआंधार शतक जड़ा है। जिस तरह से वैभव हावी होकर खेलते हैं, उसको देखते हुए जल्द ही उनकी टीम इंडिया में भी एंट्री की संभावना जताई जा रही है ।
कुछ ऐसा ही मनीष ओझा का मानना है, जिन्होंने शुरूआती करियर में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का मार्गदर्शन किया था। ओझा का मानना है वैभव टीम इंडिया के लिए तैयार हैं और उनका चयन टी20 टीम में होना चाहिए।
यूएई के खिलाफ Vaibhav Suryavanshi की शतकीय पारी के बाद उठी टीम इंडिया में चुने जाने की मांग
हाल ही में अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी वजह से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इसी पारी के बाद बचपन के कोच मनीष ओझा ने भी वैभव को भारत की टी20 टीम में चुने जाने की वकालत की है। इंडिया टुडे से बात करते हुए ओझा ने कहा,
“मेरे विचार से, वह कम से कम भारतीय टी20 टीम के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आईपीएल को ही देख लीजिए – उन्होंने जिन गेंदबाजों का सामना किया, उनमें से अधिकतर अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज थे और बाकी शीर्ष घरेलू गेंदबाज थे। उनके खिलाफ उन्होंने शानदार शॉट लगाए। यह बीसीसीआई को तय करना है, लेकिन मेरे हिसाब से वह टी20 अंतरराष्ट्रीय और यहां तक कि वनडे के लिए भी तैयार हैं। जिस तरह से वह खेल रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द मौका दिया जाना चाहिए। यह भारत के लिए एक रिकॉर्ड होगा और एक युवा खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन होगा।”
ओझा ने आगे कहा,
“वो इसे आसानी से संभाल लेगा। वो राइजिंग स्टार्स एशिया कप का हिस्सा था, और वहां भी उसने शानदार प्रदर्शन किया। उसने जितेश शर्मा की अगुवाई वाली टीम में भारत के कुछ स्थापित सितारों के साथ खेला, लेकिन क्या वो सबसे अलग नहीं लगा?”
बता दें कि इस समय भारत की टी20 टीम में अभिषेक शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के लिए काफी मारामारी मची हुई है। फिलहाल शुभमन गिल को मौके मिल रहे हैं लेकिन वो लगातार फ्लॉप रो रहे हैं। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अगर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की एंट्री होती है तो फिर गिल के लिए वो बड़ा खतरा बन सकते हैं, क्योंकि अभी वो जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसको देखते हुए उन्हें रोकना गेंदबाजों के लिए आसान काम नहीं है।
यूएई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शतकीय पारी के दौरान की छक्कों की बारिश
अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ 171 रनों की पारी के दौरान, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने युवा वनडे में एक ही पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनकी पारी में 14 छक्के शामिल थे, जो पिछले रिकॉर्ड धारक, ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल (2008 में नामीबिया के खिलाफ) से दो अधिक थे। वह अपने करियर में 50 से अधिक युवा वनडे छक्के लगाने वाले खेल के इतिहास में पहले खिलाड़ी भी बन गए।