Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है.
जिसके लिए स्लेक्टर्स ने अभी से ही संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है. इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
वैभव कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वैभव ने आईपीएल 2025 में अपना डेब्यू किया है और उसमें उन्होंने काफी अच्छा किया है. वैभव टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए है. वैभव ने न सिर्फ आईपीएल में शतक लगाया है बल्कि उन्होंने अपना खाता भी 6 के साथ खोला था. वैभव के टैलेंट और तकनीक को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है.
ऐसा हैं वैभव का आईपीएल में प्रदर्शन
वैभव ने आईपीएल में अभी तक 3 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 50 की औसत और 215 के स्ट्राइक रेट से 151 रन मारे है. अभी तक वो 1 शतक लगा चुके है.
हार्दिक कर सकते हैं टेस्ट टीम में वापसी
हार्दिक पांड्या की भी टीम इंडिया (Team India)में वापसी हो सकती है. हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया के लिए खेला था और उसके बाद से उन्होंने कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेला था. हार्दिक चोट की वजह से टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे है लेकिन अब टीम इंडिया को उनकी जरुरत है जिसके चलते वो टीम इंडिया में वापस आ सकते है. हार्दिक ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है और वहां पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा भी खोला था.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चलते हार्दिक की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी जरुरी है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ये सीरीज काफी जरुरी है. भारत की मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या का विकल्प ढूंढ़ने का प्रेस किया था लेकिन कोई भी उनके क्लास का ऑलराउंडर नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते अब वो वापसी कर सकते है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.