14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) बीते कुछ समय से अपने बल्ले से अलग ही आतंक मचाए हुए हैं। हाल ही में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए उन्होंने यूएई के खिलाफ 32 गेंदों में एक बेहतरीन शतक जड़ डाला। उन्होंने यूएई के खिलाफ कुल 144 रनों की विस्फोटक पारी खेली और इस पारी की बदौलत उन्होंने भारत के एक स्टार ओपनर का करियर खत्म कर दिया।
आइए इस आर्टिकल के जरिए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसकी जगह पर वैभव सूर्यवंशी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में हमें नजर आ सकते हैं।
अफ्रीका टी20 सीरीज में हो सकती है सूर्यवंशी की एंट्री

वैभव सूर्यवंशी भारत के वन ऑफ द बेस्ट सलामी बल्लेबाजों में से एक बनकर उभर रहे हैं अंडर-19, आईपीएल और अब इंडिया ए की ओर से खेलते हुए वह तहलका मचा रहे हैं। अब तक उन्होंने टी20 क्रिकेट में दो शतक जड़ दिया है और दोनों शतक उनके 35 या उससे कम गेंदों में आए हैं। इसी वजह से वह हमें साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ होने वाली टी20 सीरीज में दिखाई दे सकते हैं।
🚨 42 balls 144 for 14 years old Vaibhav Suryavanshi 🚨
– Vaibhav already have a 100 for Rajasthan Royals, for India A, for India U19 and now in Asia Cup 👏🏻
– A generational talent, destroying opponents with destructive skills 🔥
– What’s your take 🤔 pic.twitter.com/jqBQnJJlna
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) November 14, 2025
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में वैभव सूर्यवंशी हमें जिस खिलाड़ी के जगह खेलते दिखाई दे सकते हैं वो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। भारतीय टी20 टीम के मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का लास्ट कुछ समय से टी20 में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है।
साल 2024 जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के बाद से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। इसी वजह से बीसीसीआई उन्हें टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है और वैभव सूर्यवंशी अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, ताकि मॉडर्न डे क्रिकेट में टीम इंडिया मॉडर्न स्टाइल से विरोधी टीम का खात्मा कर सके।
9 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज
बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 9 दिसंबर से भारत में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नवंबर के अंतिम सप्ताह में कर सकती है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उस दौरान हमें टीम इंडिया के स्क्वाड में कौन-कौन खिलाड़ी नजर आता है।
कुछ ऐसा है Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के लिए अभी तक डेब्यू नहीं किया है। इंडिया ए और आईपीएल में कुल मिलाकर उन्होंने 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 409 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 144 रनों का है। उनका औसत 45.44 और स्ट्राइक रेट 240.58 का है। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। उनके बल्ले से चौकों से ज्यादा छक्के आए हैं। वैभव ने 29 चौके वहीं 41 छक्के जड़े हैं।