Vaishnavi Sharma: कहते हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती और ऐसा ही कुछ 20 वर्षीय वैष्णवी शर्मा के साथ हुआ, जिनके लिए साल 2025 का समापन शानदार तरीके से हुआ और उनके बारे में भारतीय क्रिकेट में दिलचस्पी लेने वाले लोग काफी बात भी कर रहे हैं। वैष्णवी को WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में किसी ने भी नहीं खरीदा था लेकिन फिर उनकी किस्मत चमक गई और उन्हें टीम इंडिया चुना गया और वह डेब्यू करने में भी कामयाब रहीं।
वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया और पांच मैचों की टी20 सीरीज में सभी मुकाबले खेले। इस दौरान उनके प्रदर्शन के साथ-साथ सेलिब्रेशन की भी खूब चर्चा हुई। अब इस युवा गेंदबाज ने टीम इंडिया के उन 3 पुरुष क्रिकेटर्स के नाम बताए हैं, जो उनके पसंदीदा हैं।
टीम इंडिया के इन पुरुष क्रिकेटर्स को वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) ने बताया अपना फेवरेट

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद, वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) लाइमलाइट में आ गई हैं और उनके इंटरव्यू भी लिए जा रहे हैं। एक टीवी चैनल ने भी उनका इंटरव्यू लिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि आपका टीम इंडिया में पसंदीदा मेल यानी पुरुष क्रिकेटर कौन है। इस सवाल के जवाब में वैष्णवी ने एक नहीं बल्कि तीन मेल क्रिकेटर्स के नाम लिए। उन्होंने सबसे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिया।
इसके बाद, वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम लिया और कहा कि वो तो क्रिकेट के भगवान ही हैं। इसके अलावा वैष्णवी ने कहा कि उन्हें विराट से मिलने का मौका नहीं मिला है और उन्हें उनसे मिलना है।
इन 3 भारतीय महिला क्रिकेटर्स को भी वैष्णवी शर्मा ने बताया अपना पसंदीदा
वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) से न्यूज एंकर ने मेल के साथ-साथ टीम इंडिया में पसंदीदा फीमेल क्रिकेटर्स का नाम भी पूछा। इसका जवाब भी वैष्णवी ने किसी एक खिलाड़ी का नाम लेकर नहीं दिया और उन्होंने तीन खिलाड़ियों के नाम लिए। वैष्णवी ने स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और हरमनप्रीत कौर का नाम लिया।
Vaishnavi Sharma – My favorite male cricketers are Virat Kohli, Rohit Sharma and Sachin Tendulkar and my favorite female cricketers are Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur, and Sneh Rana.
I have not met Virat Kohli till now, so I want to meet him 🫡❤️pic.twitter.com/6ko53l5sKF
— Tejash (@Tejashyyyyy) January 1, 2026
हरमनप्रीत कौर के सीनियर होने के बावजूद वैष्णवी शर्मा का तालमेल उनके साथ काफी अच्छा नजर आया। उन्होंने अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन को भी हरमनप्रीत के साथ ही किया, जिसे काफी पसंद भी किया गया।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में वैष्णवी शर्मा ने किया काफी प्रभावित
बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) का श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जब चयन हुआ तब इस बात की उम्मीद कम थी कि उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन पर शुरुआत से ही भरोसा दिखाया। इसी वजह से वैष्णवी पाँचों मैच खेलने में कामयाब रहीं। पहले मुकाबले में वैष्णवी को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने सिर्फ 16 रन खर्च किए। इसके बाद, दूसरे टी20 में उन्होंने 32 रन देकर 2 विकेट झटके।
सीरीज के तीसरे मैच में वैष्णवी शर्मा विकेट लेने में कामयाब नहीं हुईं लेकिन उन्होंने सिर्फ 14 रन देकर किफायती गेंदबाजी की। इसके बाद, चौथे मैच में 2/24 और पांचवें मैच में 1/33 के आंकड़े दर्ज किए। इस तरह उन्होंने पूरी सीरीज में 23.80 की औसत से 6 विकेट झटके और 6.26 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए।
FAQs
वैष्णवी शर्मा ने टीम इंडिया के मेल क्रिकेटर्स में किन खिलाड़ियों को अपना पसंदीदा बताया?
श्रीलंका के खिलाफ अपनी डेब्यू टी20 सीरीज में वैष्णवी शर्मा ने कितने विकेट लिए?
यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड कप शेड्यूल पर ICC को घेरा, बोले ‘तुम्हारे मैचों में किसी को कोई दिलचस्पी नहीं….’