CSK: आईपीएल को शुरु होने में अब गिनती केवल गिनती के कुछ दिन बचे हैं। जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी पूरी तैयारी कर रही है। आईपीएल (IPL) की सबसे पसंदीदा टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी लीग के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आज हम अपने इस आर्टिकल में 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन-
23 मार्च को होगी MI vs CSK में भिड़ंत
आईपीएल के आगाज में केवल चंद दिन शेष रह गए हैं। 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल (IPL) का पहला मैच पिछले साृल की विजेता टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। हालांकि इसके बाद आईपीएल (IPL) की चीर प्रतिद्वंद टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (CSK) आपस में 23 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।
पहले मैच में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें 23 मार्च को होने वाले CSK vs MI के पहले मैच के लिए अगर CSK की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो उसमें सबसे पहले तो टीम की कमान बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ही संभालते नजर आएंगे। वहीं इसमें सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान के साथ डेविड कॉनवे निभाते नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा वंश बेदी विकेटकीपिंग करते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही गेंदबाजी की जिम्मेदारी मथीशा पथिराना, खलील अहमद और नूर अहमद को सौंपी जा सकती है।
MI के खिलाफ CSK की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, रचिन रविंद्र, वंश बेदी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, रविंचंद्रन अश्विन (उपकप्तान), सैम करण, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद।
Disclaimer: एमआई बनाम सीएसके मैच के लिए अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि लीग शुरु होने में चंद दिन बचे हैं तो जल्द इसका ऐलान हो सकता है। यह लेखक की बनाई गई अपनी संभावित प्लेइंग है।