Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Puple Cap की रेस में Varun Chakaravarthy की एंट्री, तो टॉप पर विराजमान है नेहरा का चेला, यहाँ देखें टॉप 50 लिस्ट

Varun Chakaravarthy enters the race for Puple Cap, Nehra's disciple is at the top, see the top 50 list here

IPL 2025 Puple Cap List: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 26 अप्रैल को कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने एक विकेट लिया और इस एक विकेट के साथ ही उन्होंने पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में बढ़त बना ली है।

वहीं इस समय टॉप पर आशीष नेहरा की टीम गुजरात टाइटंस का एक खिलाड़ी मौजूद है। तो आइए आईपीएल 2025 के पर्पल कैप लिस्ट (IPL 2025 Puple Cap List) पर एक नजर डाल लेते हैं।

वरुण चक्रवर्ती ने लगाई लंबी छलांग

बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में वरुण चक्रवर्ती सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहे। लेकिन एक विकेट के साथ उन्होंने इस सीजन 11 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह पर्पल कैप की रेस में 12 नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं इस समय प्रसिद्ध कृष्णा टॉप पर कब्जा जमाए हुए हैं।

प्रसिद्ध कृष्ण ने चटकाए हैं 16 विकेट

गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण ने आईपीएल 2025 में अब तक आठ मैचों की आठ पारियों में 16 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वह इस समय लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके अलावा जोश हेज़लवुड भी 16 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि जोश ने यह कारनामा 9 मैचों में किया है।

ऐसे में अब देखना होगा कि आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद तक क्या प्रसिद्ध कृष्णा टॉप पर बने रह सकेंगे और पर्पल कैप जीत सकेंगे या नहीं। ज्ञात हो कि लास्ट सीजन हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर कब्जा किया था। उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट लिए थे।

IPL 2025 Puple Cap के टॉप 50 प्लेयर्स की लिस्ट

IPL 2025 Puple Cap List
Credit: ESPNcricinfo

बताते चलें कि इस समय प्रसिद्ध कृष्णा, जोश हेजलवुड के बाद नूर अहमद 14 विकेट के साथ तीसरे, 13 विकेट के साथ हर्षल पटेल चौथे। वहीं आर साईं किशोर, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर 12 विकटों के साथ क्रमशः पांचवें, छठे, सातवें, आठवें नवें, 10वें और 11वें स्थान पर है।

इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा 11 विकटों के साथ क्रमश: 12वें, 13वें, 14वें और 15वें स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए है।

यह भी पढ़ें: Orange Cap की रेस में छलांग लगाकर आए Priyansh Arya, Kohli को पछाड़ने से हैं इतने कदम दूर, यहाँ देखें टॉप 50 लिस्ट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!