Varun Chakaravarthy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बीते महीने ही टीम का ऐलान कर दिया था। मगर अब इस टीम में बदलाव हो सकता है और एक खिलाड़ी को बिना किसी मतलब टीम से बाहर जाना पड़ सकता है।
चूंकि टीम मैनेजमेन्ट वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को 15 मेंबर स्क्वॉड का हिस्सा बना सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे वरुण के चलते टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
Varun Chakaravarthy की हो सकती है टीम में एंट्री
बता दें कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुरुआत में जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था उसमें वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) का नाम शामिल नहीं है। अगर अब उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। चूंकि उनका रीसेंट टाइम्स में काफी दमदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने हाल ही में हुए इंग्लैंड टी20 सीरीज, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज और यहां तक की विजय हजारे ट्रॉफी में भी काफी कमाल की गेंदबाजी की थी।
वाशिंगटन सुन्दर के जगह मिल सकता है मौका
दरअसल, बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में 3 स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर्स को मौका दिया है, जिसमें रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुन्दर और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। हालियां समय में जड़ेजा और अक्षर अपने गेंद व बल्ले दोनों से कमाल कर रहे हैं, जिस वजह से वाशिंगटन सुन्दर को बलि का बकरा बनाया जा सकता है। यानी उन्हें बिना प्लेइंग 11 में मौका दिए बाहर किया जा सकता है।
12 फरवरी को हो सकता है ऐलान
मालूम हो कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीम में बदलाव की लास्ट डेट 12 फरवरी तय कि है और 12 तारीख को ही टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ अपना लास्ट वनडे मुकाबला खेलते दिखाई देगी। ऐसे में बीसीसीआई उसी मैच के दिन नए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है।
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में न सिर्फ वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की एंट्री हो सकती है बल्कि हर्षित राणा भी शामिल किया जा सकता है। चूंकि जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और हालियां जानकारी के अनुसार उन्हें वापसी में काफी समय लग सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की नई टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा।