Varun Chakaravarthy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। वरुण ने हाल ही में बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी और कई लोग उनका पीछा भी कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें छुपकर रहना पड़ा था। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
Varun Chakaravarthy ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने हाल ही में बताया है कि जब साल 2021 में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप हारी थी। तो उसके बाद कई फैंस उन्हें धमकी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि फैंस न सिर्फ उन्हें मारने की धमकी दे रहे थे। बल्कि कइयों ने उनके भारत आने के बाद उनका बाइक से पीछा भी किया था। इसके चलते उन्हें काफी समय छुप-छुप कर रहना पड़ा था।
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं ले सके थे विकेट
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को डायरेक्ट आईपीएल से मौका दे दिया गया था। सभी को उम्मीद थी कि वह काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद ही निराश करने वाला रहा था। वह पुरे टूर्नामेंट में एक भी विकेट नहीं ले सके थे। खासकर पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में उनकी गेंदबाजी काफी खराब रही थी। इस वजह से फैंस का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया था।
इस समय काफी खुश हैं फैंस
मगर अब जब चैंपियंस ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने कमाल की गेंदबाजी की है। तो सभी फैंस काफी ज्यादा खुश है। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस बात को लेकर वरुण भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 3 मैचों में 9 विकेट लेने का कारनामा किया। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर शुमार रहे।
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 18 टी20 मैचों में 33 बार बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में नजर नहीं आएंगे ये टी20 स्टार्स, कोई हुआ चोटिल तो किसी ने देश के लिए किए करोड़ों कुर्बान