Varun Chakaravarthy's surprise entry, Harshit Rana also gets a chance, new team selected for the England series!

India vs England Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके लिए बीसीसीआई ने नई टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए करीब 1 महीना पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था।

मगर अब वापस से एक नई टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें हर्षित राणा के अलावा वरुण चकवर्ती की भी सरप्राइज एंट्री कराई गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की नई टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए नई टीम का हुआ ऐलान

India vs England Odi Series

बता दें कि बीसीसीआई ने इंग्लैंड वनडे सीरीज (England Odi Series) के लिए शुरुआत में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था और उसमें जसप्रीत बुमराह भी शामिल थे। मगर अब वह चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं और बोर्ड ने उनकी जगह वरुण चकवर्ती की सरप्राइज एंट्री करा दी है। इसके अलावा यह टीम पूरी पहले के तरह ही है।

इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

बोर्ड ने इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सौंपी गई है। वहीं इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। इस टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रवींद्र जड़ेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है।

बताते चलें कि बोर्ड ने यह ऐलान दूसरे वनडे मैच से पहले ही कर दिया था और इस सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला आज 12 फरवरी को खेला जाएगा। इस समय टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।

कुछ ऐसी है भारत की 16 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से फैंस को बड़ा झटका, भारतीय खिलाड़ियों ने ये मैच खेलने से किया मना, रद्द हुआ मुकाबला