आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला मुल्लनपुर के मैदान में पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के रूप में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान shreyas Iyer ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने इस मुकाबले में शुरुआत तो अच्छी की थी।
लेकिन जब पहला विकेट गिरा तो उसके बाद विकटों के गिरने का क्रम शुरू हो गया। पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 15.3 ओवरों में 111 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की पारी भी शुरुआत में लड़खड़ा गई थी और उसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन मैच को जीतने में सफल नहीं हो पाए।
111 रनों पर सिमट गई PBKS की पारी
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला इनकी टीम के लिए घातक साबित हुआ और पूरी टीम महज 15.3 ओवरों में 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली।
वहीं कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा ने 3 तो जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
रन चेज में फेल हुई KKR
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) मुकाबले में पंजाब किंग्स के द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 112 रनों का लक्ष्य दिया गया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को शुरुआती झटके लग गए और इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले।
मगर इसके बाद जब विकेटों के गिरने का क्रम शुरू हुआ तो फिर ये क्रम रुका नहीं। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कोलकाता की टीम 15.1 ओवरों में 95 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले को 16 रनों से अपने नाम कर लिया।
युजवेन्द्र चहल ने झटके 4 अहम विकेट
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) मुकाबले में पंजाब किंग्स के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल ने 4 विकेट झटके और इस दौरान इन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष्ण रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह का विकेट अपने नाम किया। इन्होंने 4 ओवरों में महज 28 रन लुटाए और मैन ऑफ द मैच बने।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: Preity Zinta के साथ खेला कर गया ये 80 लाख वाला प्लेयर, PBKS vs KKR मैच में Shahrukh Khan की टीम पर हुआ मेहरबान2025