Venkatesh Iyer: 15 दिसंबर यानी रविवार की शाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई ने बाजी मारते हुए टूर्नामेंट को 5 विकेट से अपने नाम किया है। इस पूरे टूर्नामेंट की खिलाड़ी हैं जोकि काफी उभर के आए हैं। उनका प्रदर्शन का सराहनीय रहा है। उनमें से एक वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) भी हैं।
वेंकटेश (Venkatesh Iyer) ने इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 227 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 18 चौके और 11 छक्के जड़े हैं। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 23 करोड़ में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर पर केकेआर खूब पैसे लुटाए हैं उनके इस प्रदर्शन को देख कर केकेआर काफी खुश होगी।
सैयद मुश्ताक में हिट हुए Venkatesh Iyer
अभी हाल ही में खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की ओर से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक में 10 मैच की 9 पारियों में 56.75 की शानदार औसत से 227 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छक्कों और चौकों की लाइन लगा दी। वह विपक्षी टीम का स्वागत छक्कों और चौको से ही करते थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 18 चौके और 11 छक्के जड़े हैं।
कुछ ऐसा है वेंकटेश का क्रिकेट करियर
बता दें 29 साल के वेंकटेश अय्यर ने भारतीय टीम के लिए अभी ज्यादा मैच नहीं खेला है। उन्होंने केवल 11 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 वनडे और टी20 वनडे मैच शामिल है। बता दें वेंकटेश ने वनडे की 2 पारी में केवल 12 की औसत से 24 रन बनाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने टी20 मैच की 7 पारियों में 33.25 की औसत से 133 रन बनाए हैं। हालांकि इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन अगर वह ऐसे ही फॉर्म में रहे तो उनकी टीम में वापसी की डगर आसान हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: KKR के कप्तान-उपकप्तान की परेशानी हुई खत्म, जल्द कैप्टन-वाइस कैप्टन के लिए शाहरुख खान इन 2 नामों का कर सकते ऐलान