very-shameful-this-west-indies-bowler-broke-his-nose-made-a-bad-record-by-conceding-15-runs-on-a-single-ball

वेस्टइंडीज (Westindies): क्रिकेट में आप सभी ने बहुत अजीबो गरीब रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते देखे होंगे। कभी कभी क्रिकेट में कुछ ऐसा हो जाता है कि हमें उस पर यकीन ही नहीं होता है।

ठीक ऐसा ही वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज के साथ बंगलादेश प्रीमियर लीग में हुआ है, जहां कर उन्होंने 1 गेंद में 15 रन देकर अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौन सा वो गेंदबाज था जिसने एक गेंद में 15 रन खर्च कर दिया था और कैसे एक गेंद में इतने रन लुटा दिए थे।

Westindies गेंदबाज थॉमस ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड 

बहुत ही ज्यादा शर्मनाक..वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने कटाई नाक, एक ही गेंद पर 15 रन लुटाकर बनाया ख़राब रिकॉर्ड  1

दरअसल ये मैच बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स और चिटगांव किंग्स के बीच खेला जा रहा था। जिसमें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओसेन थॉमस गेंदबाजी करने के लिए पहला ओवर लेकर आए थे।

उन्होंने अपनी पहली गेंद फेंकी जिसपर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बल्लेबाज मिड ऑफ के हाथ में कैच थमा बैठे, लेकिन थर्ड अंपायर ने उसे नोबॉल करार दे दिया। थॉमस ने अगली बार फिर गेंद फेंकी जिसपर बल्लेबाज नईम ने अक्रॉस द लाइन खेलने के चक्कर में उसे मिस कर दिया लेकिन ये गेंद भी नोबॉल थी।

थॉमस ने लुटाए 1 गेंद में 15 रन 

थॉमस ने अपनी लेंथ को सुधारने के प्रयास में गुड लेंथ बॉल फेंक दी और उसपर नईम ने छक्का जड़ दिया लेकिन उससे भी ज्यादा खराब बात ये थी कि ये भी नोबॉल थी। थॉमस ने उसके बाद फिर से सुधार करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने अगली दो गेंदे ऑफ स्टंप के ज्यादा बाहर फेंक दी थी जिसके कारण वो वाइड बॉल करार दी गई थी। थॉमस ने उसके बाद अपनी गेंदबाजी में और सुधार का प्रयास दिखाया लेकिन वो उसमें सफल नहीं हो पा रहे थे।

नईम ने अगली गेंद का भरपूर फायदा उठाते हुए चौका जड़ दिया और ये गेंद भी नोबॉल थी। हालांकि फ्री हिट गेंद में नईम कुछ नहीं कर सकें और सत्रह से थॉमस ने 1 गेंद में 15 रन दे दिए थे। उन्होंने आखिरी 5 गेंदे काफी अच्छी फेंकी और सिर्फ 3 रन दिए। उन्होंने उसके बाद कोई ओवर नहीं फेंका और 1 ओवर में 18 रन दिए।

Also Read: कोहली ने नहीं की है कप्तानी की मांग, इस खिलाड़ी को बनता देखना चाहते रोहित के बाद परमानेंट टेस्ट कप्तान