जो बर्न्स (Joe Burns): ऑस्ट्रेलिया के लिए उस बैगी ग्रीन कैप को पहनकर क्रिकेट खेलना हर युवा का सपना होता है और कई उस सपनो को हकीकत में भी बदल देते है. लेकिन इस आर्टिकल में हम उस खिलाड़ी के बारे में जानेंगे जिसने तो पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए अपना नाम बनाया और अब वो ऑस्ट्रेलिया टीम को छोड़कर इटली की तरफ से न सिर्फ क्रिकेट खेलने लगा है बल्कि इटली का कप्तान भी बन गया है.
हमने पूर्व में भी देखा है कि बड़े देशों के क्रिकेट खिलाड़ी पहले भी एसोसिएट देश की तरफ से क्रिकेट खेल चुके है. जिसमें न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर कोरी एंडरसन और भारत के उन्मुक्त चंद और सौरभ नेत्रवलकर अमेरिका की तरफ से खेल चुके है. अब इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज जो बर्न्स (Joe Burns) का नाम भी जुड़ चुका है.
Joe Burns पिछले कुछ समय से थे ड्राप
बर्न्स ने आखिरी बार साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के लिए मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था जिसके बाद उनको ख़राब प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने इटली की तरफ से खेलने का फैसला किया था. उनके भाई का कुछ समय पहले निधन हो गया था जिसके बाद
उन्होंने ये निर्णय लिया था.
Joe Burns ने थामा इटली का हाथ
जो बर्न्स की माँ इटली की रहने वाली थी जिसकी वजह से उन्हें वहां पर खेलने का मौका मिल गया. जो बर्न्स अभी तक इटली के लिए 5 टी20 मैच खेल चुके है और इस दौरान वो 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके है. बर्न्स ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है बल्कि अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी का भी जोहर दिखाया है.
ऐसा रहा है Joe Burns का ऑस्ट्रेलिया के लिए करियर
बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट मैच खेले थे जिनकी 40 पारियों में 36.97 की औसत से 1442 रन बनाये थे. उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे. वहीँ उन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 मैचों की 6 पारियों में 24.33 की औसत से 146 रन बनाये थे.