Chennai Test Match : भारतीय टीम को 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है और यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इस सीरीज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया गया है।
चेन्नई के मैदान में खेले जाने वाले सीरीज के पहले मुकाबले से पहले ही एक ऐसी ही खबर वायरल हो रही है कि, जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, इस टेस्ट मैच से पहले ही एक दिग्गज गेंदबाज की मौत हो गई है और इसी वजह से खेल प्रेमी मायूस हो गए हैं।
Chennai Test Match से पहले हुई गेंदबाज की मौत
चेन्नई टेस्ट मैच (Chennai Test Match) 19 सितंबर के दिन खेला जाएगा और यह मुकाबला सीरीज का पहला मुकाबला है। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही क्रिकेट के सभी समर्थकों के लिए रुला देने वाली खबर आई है और उस खबर के अनुसार, एक दिग्गज गेंदबाज की मृत्यु हो चुकी है।
60 के दशक में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज फ्रैंक मिसन का 85 साल की उम्र में निधन हो गया और खबर को सुनकर सभी खेल प्रेमियों ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
चोट की वजह से प्रभावित रहा करियर
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज फ्रैंक मिसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 1958-59 के सत्र में किया था और इंटरनेशनल में डेब्यू करने से पहले ये न्यू साउथ वेल्स की टीम का हिस्सा थे और इस डोमेस्टिक क्लब के लिए इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। लेकिन बाद में ये गंभीर इंजरी का शिकार हो गए और इनका करियर महज 6 मैचों में ही सिमट गया। मगर इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में ज्यादा समय तक हिस्सेदारी ली थी।
इस प्रकार रहा है करियर
अगर बात करें फ्रैंक मिसन के क्रिकेट करियर की तो इनका अंतर्राष्ट्रीय करियर महज 6 मैचों का ही सीमित रहा और इस दौरान इन्होंने 16 विकेट अपने नाम किया। हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। इन्होंने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट में गेंदबाजी के दौरान 177 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन अफसोस की बात यह है कि, इंजरी के बाद ये दोबारा वापसी नहीं कर पाए।
इसे भी पढ़ें – टेस्ट के बाद 3 टी20 मैच के लिए ऐसी हैं 15 सदस्यीय भारतीय टीम, सूर्या-हार्दिक बाहर, ऋषभ पंत कप्तान, ईशान किशन की वापसी