Veteran fast bowler made fans cry during Border-Gavaskar series, retired at the age of just 34, had won many memorable matches for India

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। जहां ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया ने पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया।

जबकि अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जाना है। यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही सभी भारतीय फैंस को एक दिग्गज तेज गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर मायुश कर दिया है।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने लिए संन्यास

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच फैंस को रुला गया दिग्गज तेज गेंदबाज, महज 34 साल की उम्र में लिया संन्यास, भारत को जिताए थे कई यादगार मैच 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया एडिलेड के मैदान पर भी जीत हासिल करना चाहेगी। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के सभी समर्थक को बड़ा झटका लगा है और एक भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 28 नवंबर को क्रिकेट से अलविदा ले लिया और उन्होंने इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की पुष्टि की है। जिसके बाद कुछ भारतीय फैंस उनके कमेंट बॉक्स में काफी मायुश नजर आए।

विदेश में खेलने को हुए राजी

बता दें कि, तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को आखिरी बार टीम इंडिया में खेलने का मौका 2019 में मिला था। उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। जिसके चलते सिद्धार्थ कौल ने महज 34 साल में ही संन्यास का ऐलान कर दिया है।

हालांकि, सिद्धार्थ कौल ने इंडिया क्रिकेट से संन्यास लिया है और अब वह विदेशी टीमों की तरफ से खेलने को तैयार हैं। सिद्धार्थ कौल ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही उनका प्रदर्शन आईपीएल में भी काफी अच्छा रहा है।

सिद्धार्थ कौल का इंटरनेशनल और आईपीएल करियर

बात करें अगर, सिद्धार्थ कौल के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था। उन्हें टीम इंडिया की तरफ से 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने को मिलें। जिसमें उनके नाम कुल 4 इंटरनेशनल विकेट हैं। जबकि सिद्धार्थ कौल ने 55 आईपीएल मैचों में 58 विकेट झटके हैं।

Also Read: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, रोहित शर्मा बाहर, नए-नवेले खिलाड़ी कप्तान-उपकप्तान!