चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): टीम इंडिया के लिए ये समय काफी ख़राब चल रहा है. एक तरफ तो टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले बड़ा झटका लग गया है.
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय चोटिल चल रहे है और उनका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेलना काफी मुश्किल है. चैंपियंस ट्रॉफी के साथ साथ वो आईपीएल भी मिस कर सकते है. ऐसे ही एक टीम इंडिया के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से चोट के चलते टीम से लगभग 6 महीने के लिए बाहर हो सकता है.
जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं Champions Trophy से बाहर
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान और इस समय टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह है. बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच के दूसरे दिन चोट लगी थी जिसके बाद वो मैदान छोड़ कर चले गए थे. उन्होंने उसके बाद स्कैन्स भी कराये थे हालाँकि स्कैन्स में क्या था इसकी जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है.
बॉर्डर गावस्कर में चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह उसके बाद अगले दिन बल्लेबाजी करने के लिए आये थे जबकि उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. टीम मैनेजमेंट की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि उनको बैक स्पैज्म है. आपको बता दें, कि अगर किसी खिलाड़ी को बैक स्पैज्म होता है तो वो 15-20 दिन के अंदर फिट हो सकते है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो जसप्रीत बुमराह को ग्रेड 1 टियर है जिसको पूरी तरह से सही होने में 6 महीने का समय लग सकता है.
पहले भी चोट के चलते 1 साल के लिए बाहर हो चुके हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह इसके पहले भी स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम इंडिया से लगभग 1 साल तक बाहर रहे थे. उसके बाद उन्होंने काफी अच्छा कमबैक किया था लेकिन अगर ये खबर सही होती है तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के साथ साथ आईपीएल भी मिस कर सकते है.