Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) जिन्होंने महज 14 साल की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच से ही उन्होंने धमाल मचा दिया। डेब्यू गेंद पर ही वैभव सूर्यवंशी ने शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़ा था। जिसके बाद बड़े-बड़ क्रिकेटर सूर्यवंशी की काबिलियत के मुरीद बन गए।
लेकिन इसी बीच पूर्व सालामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के सूर्यवंशी को सचेत किया है। उन्होंने बिगड़े बोल के साथ कहा कि ऐसे 10 खिलाड़ी आए हैं 10 खिलाड़ी गए हैं। आरआर को आरसीबी से मिली हार के बाद सहवाग ने वैभव को चेतावनी दे डाली।
लाइम लाइट से बचे Vaibhav Suryavanshi
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले आरआर के बल्लेबाज वैभव सुर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को चेतावनी दी है। दरअसल उन्होंने सूर्यवंशी को आईपीएल से मिलने वाले पैसे से ना बहकने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बाद तारीफ और खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। उस दौरान उन्हें मैदान में डटकर रहना चाहिए। कुछ खिलाड़ियों को 1-2 मैच में ही शोहरत मिल जाती है उसके बाद वह उस नाम में ही गुमनाम हो जाते हैं।
20 वर्ष खेलने को बनाए लक्ष्य
सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि वैभव से अपने आगे के करियर पर फोकस करने के लिए कहा है। उन्हें अपना करियर लंबा बनाने पर फोकस करना चाहिए। साथ ही उन्होंने विराट कोहली का उदहारण देते हुए उन्हें कम से कम 20 सालों तक खेलने को लक्ष्य बनाने को कहा।
उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली को देखिए उन्होंने 19 साल की उम्र में खेलना शुरु किया थे और अब वह 18 सीजन खेल चुके हैं। तो वैभव को अभी की सफलता को छोड़ आगे आने वाले करियर पर ध्यान देना चाहिए।
IPL 2025 में वैभव का प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी ने अपने करियर में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। उन्हें आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला। सूर्यवंशी ने अपनी पहली गेंद पर एक जोर का छक्का जड़ा। उस मैच में भले ही वह लंबी पारी नहीं खेल पाए लेकिन सूर्यवंशी की वह पारी यादगार जरूर रही। उन्होंने उस मैच में 34 रन बनाए थे। 2 मचै में वैभव ने 50 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: Pakistani Cricketer ने कबूला सच, बोला ‘पहलगाम में आतंकी हमला मेरे देश ने ही कराया है…’