शुभमन गिल (Shubman Gill): टीम इंडिया की मेजबानी में बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। जबकि दूसरा मुकाबला कानपुर के मैदान पर होना है। बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज के बाद 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।
लेकिन बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बड़ा झटका लग सकता है और अब उनसे टीम की उपकप्तानी छीनी जा सकती है। गिल की जगह अब टीम की उपकप्तानी एक धाकड़ खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।
Shubman Gill से छीनी जा सकती है उपकप्तानी
भारतीय टीम के 24 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को पहली बार टीम की कप्तानी जुलाई में खेले गए जिम्बाब्वे के साथ टी20 सीरीज में मिली थी। जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया था। लेकिन अब उन्हें टेस्ट का भी उपकप्तान बनाया जा रहा है।
गिल को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया का नया उपकप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, अब गिल को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल की जगह अब टेस्ट की उपकप्तानी दिसंबर 2022 के बाद से टेस्ट टीम में वापसी करने जा रहे खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की उपकप्तानी अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिल सकती है। क्योंकि, पंत टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट के अभी सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।
जिसके चलते उन्हें भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। जिसके चलत अब पंत को बांग्लादेश सीरीज से ही टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि, पंत की टेस्ट टीम में दिसंबर 2022 के बाद से वापसी होनी जा रही है। क्योंकि, पंत को दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में गहरी चोट आ गई थी।
गिल से बेहतर है पंत
बात करें अगर, ऋषभ पंत और शुभमन गिल के टेस्ट करियर की तो ऋषभ पंत का बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा है। क्योंकि, शुभमन गिल ने अबतक 25 टेस्ट मुकाबलों की 46 पारियों में 35 की औसत से 1492 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि ऋषभ पंत ने 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 43 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। जबकि पंत के नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक है।