Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)  का आगाज अब बहुत जल्द होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों का ऐलान हो चुका है। जिसके कप्तान और उपकप्तान के भी नाम सामने आ चुके हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलने वाला है। इस टूर्नामेंट का एक सेमी फाइनल पाकिस्तान में और एक सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। आज हम अपने इस आर्टिकल में उन सभी आठ टीमों के उपकप्तान के बारे में बताने वाले हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 टीमों के उपकप्तान-

भारत

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें उन्होंने भात का कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया है। भारतीय टीम के 25 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट का टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वह केवल गिल इससे पहले भी टीम की उपकप्तानी संभाल चुके हैं। साथ ही गिल ने टीम के लिए कप्तानी भी की है। गिल को आने वाले सयम मे टीम का कप्तान देखा जा रहा है जिस कारण उन्हें लीडरशिप ग्रुप में शामिल किया है।

इंग्लैंड

इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही भारत के साथ वनडे और टी20 सीरीज भी खेलना है। इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ सीरीज के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम की अगुवाई जोस बटलर करेंगे और उपकप्तानी की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक संभालेंगे। ब्रुक ने पहले भी टीम के लिए उपकप्तानी की है। इंग्लैंड के लिए 20 वनडे मुकबाले खेलने वाले हैरी ब्रूक को इस टूर्नामेंट के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। उन्होंने अपने करियर में बहुत से ऐसे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने टीम को जीत दिलाई है इसी इरादे से बोर्ड ने उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया है।

पाकिस्तान

वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और उपकप्तान अनुमानित तौर पर मोहम्मद रिज़वान को बनाया जाएगा। रिजवान ने पाकिस्तान के लिए कप्तानी भी की हुई है। साथ ही उन्होंने

अफगानिस्तान

अब अगर अफगानिस्तान की बात की जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान का कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी को और उपकप्तान रहमत शाह को बनाया गया है। स्टार ऑलराउंडर रहमत शाह को वनडे क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है, मैनेजमेंट उनके अनुभव का लाभ उठाना चाहेगी। ताकि टीम को टूर्नामेंट में फायदा हो सके। रहमत ने 120 मैचों में 35.17 की औसत से 3869 रन बनाए हैं।

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट के लिए टीम के कप्तान टेंबा बबूमा और उपकप्तान एडेन मार्करम हैं। साउथ अफ्रीका स्टार ऑलराउंडर को टीम को उपकप्तान बनाया गया है। मार्करम ने टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली है, जिसकी बदौलत टीम को जीत भी मिली है। मार्करम ने हमेशा महत्वपूर्ण मैचों में टीम का साथ दिया है। उन्होंने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 46 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया

वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से मैदान में अपनी जीत के लिए उतरेगी। इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं और उपकप्तान मिचेल मार्श को बनाया जा सकता है। पिछले वनडे वर्ल्ड 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पैट कमिंस की अगुवाई में उस टूर्नामेंट को जीता था। टीम एक बार फिर से अपने उसी फॉर्म के साथ मैदार पर उतरेगी। इस टूर्नामेंट के लिए मैनेजमेंट उपकप्तान के तौर पर मिचेल मार्श पर ही भरोसा दिखाएगी। बैटिंग ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने इंटरनेशनल में बहुत शानदार बल्लेबाजी की है।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के लिए भी उपकप्तान के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को चुना जा सकता है। टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड मैनेजमेंट टॉम लैथम में पर भरोसा दिखा सकती है। टॉम लैथम ने वनडे फॉर्मेट में 149 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्हें 34.45 की औसत से 4100 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब बांग्लादेश के लिए बात की जाए तो इसमें नजमुल हुसैन शांतो टीम के कप्तान हैं वहीं मेहदीहसन को उपकप्तान बनाया जा सकता है। 27 साल को मेहदी हसन ने वनडे फॉर्मेट में 103 मैच खेले है जिनमें उन्होंने 25 की औसत से 1599 रन बनाए हैं वहीं उन्होंने 4. 84 की इकॉनमी से 110 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: सिराज-सैमसन अभी भी कर सकते चैंपियंस ट्रॉफी टीम में एंट्री, ऐसे मिल जायेगी आसानी से जगह