Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: फैन ने रोहित शर्मा के साथ की बदतमीजी, भड़के हिटमैन ने आपा खोते हुए दिखाई उंगली

VIDEO: A fan misbehaved with Rohit Sharma, and the angry 'Hitman' lost his temper and showed his middle finger.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा इन दिनों छुट्टियों पर हैं और वह अपने परिवार के साथ कीमती वक्त गुजार रहे हैं। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फैन पर भड़कते नजर आ रहे हैं और उनका भड़कना भी वाजिफ है, क्योंकि फैन उनके साथ बदतमीजी करता नजर आ रहा है।

फैन पर भड़कते दिखाई दिए Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ब्लैक कार से कहीं जाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान एक फैन उनके साथ तस्वीर खींचने की कोशिश कर रहा है और उस फैन ने हिटमैन का जबरदस्ती हाथ पकड़ कर फोटो खींचने की कोशिश की, जिस वजह से रोहित भड़क उठे और उन्होंने उंगली दिखाते हुए कुछ कहा। इसके बाद हिटमैन ने कार को शीशे लगा लिए। मालूम हो कि इस दौरान कार में रोहित के अलावा उनकी वाइफ और बच्चे भी मौजूद थे।

11 जनवरी से एक्शन में दिखेंगे रोहित शर्मा

वर्ल्ड क्रिकेट के नंबर वन वनडे बेटर हिटमैन रोहित शर्मा 11 जनवरी से एक बार फिर एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। हिटमैन रोहित शर्मा हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते दिखाई देंगे, जिसका आगाज 11 जनवरी को पहले वनडे मुकाबले से होने जा रहा है।

दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 11 जनवरी, रविवार के दिन वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोटांबी में खेला जाएगा। मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह सीरीज काफी ज्यादा अहम होने वाली है, क्योंकि यह सीरीज ही डिसाइड करेगी कि आगे वह खेलते नजर आ पाएंगे या फिर नहीं। चूंकि इस सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अगली वनडे सीरीज सीधा जुलाई में खेलनी है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज में चुने गए हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं मिल पायेगा मौका, पिलाना पड़ेगा सिर्फ पानी

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में जड़े थे दो अर्धशतक

मालूम हो कि हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के दौरान तीन मैचों में कुल 146 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़ा था। उनका टॉप स्कोर 75 रनों का था। इसके बाद लिस्ट ए क्रिकेट में सिक्किम के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 155 रनों की पारी खेली थी। अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वह किस तरह का प्रदर्शन करेंगे

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कुल 31 मैच खेले हैं, जिसकी 29 पारियों में उन्होंने 1073 रन बना रखे हैं। उनका बेस्ट स्कोर 147 रनों का है। उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक आए हैं। हिटमैन ने इस दौरान 38.32 की औसत और 85.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

FAQs

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के वनडे में कितने रन बनाए हैं?

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कुल 31 मैच खेले हैं, जिसकी 29 पारियों में उन्होंने 1073 रन बना रखे हैं।

यह भी पढ़ें: एशेज 2027 के लिए रिकी पोंटिंग ने डेढ़ साल पहले ही चुन ली ऑस्ट्रेलिया की टीम, इन 16 खिलाड़ियों को दिया मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!