BPL 2025: इन दिनों दुनिया के अलग-अलग कोने में कई सारी टी20 लीग्स चल रही है। इस समय करीब 5-6 बड़ी टी20 लीग्स खेली जा रही हैं और उन्हीं में से एक बांग्लादेश प्रीमियर लीग है। इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग का ग्यारहवां सीजन चल रहा है और इसके एक मैच में काफी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है। यह लड़ाई इस टूर्नामेंट के 17वें मैच में देखने को मिली है और इस समय इसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो आइए उस लड़ाई का कारण जानते हैं।
BPL 2025 के 17वें मैच में हुई लड़ाई
दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 के 17 वें मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर्स और खुलना टाइगर्स के बीच मुकाबला हुआ था और इसी दौरान यह लड़ाई देखने को मिली। यह लड़ाई इन्हीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुई। बता दें कि यह कांड दूसरी पारी के दौरान मैच के 17वें ओवर में हुआ जब तंजीम हसन साकिब ने मोहम्मद नवाज का विकेट लेने के बाद उन्हें कंधे से टक्कर मार दी।
तंजीम हसन साकिब ने मारी मोहम्मद नवाज को टक्कर
मालूम हो कि जब खुलना टाइगर्स की टीम 183 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। तब मैच के 17वें ओवर में तंजीम हसन साकिब ने मोहम्मद नवाज को आउट कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और जब वह पवेलियन की ओर से जा रहे थे तब दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में बहस हो गई और दोनों तू-तड़ाक पर उतर आए।
हालांकि मामला बिगड़ता देख अन्य खिलाड़ी बीच-बचाव करने आ गए और दोनों को अलग किया। वरना दोनों जिस गुस्से में दिख रहे थे लात-घूंसे भी चल सकते थे। बता दें कि इस दौरान मोहम्मद नवाज़ ने 18 गेंदों में 33 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) January 14, 2025
मोहम्मद नवाज ने बनाए थे 33 रन
सिलहट स्ट्राइकर्स और खुलना टाइगर्स के बीच हुए मुकाबले में सिलहट स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/5 रन बनाए थे। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी खुलना टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए और 8 रनों से मुकाबला गंवा दिया।
इस दौरान मोहम्मद नवाज ने सबसे तेज 33 रन बनाए। वह इस टीम की ओर से दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज विल बोसिस्टो ने 40 बॉल पर 43 रन बनाए। वहीं विरोधी टीम की ओर से तंजीम हसन साकिब ने 45 रन देकर 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को टीम इंडिया इस खतरनाक प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, KKR के 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका