KL Rahul: आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी ने आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन कैच में से एक कैच पकड़ दिया है, जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए हैं। इस बेहतरीन कैच को देख दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी अचंभित रह गए। तो आइए इस बेहतरीन कैच पर एक नजर
डाल लेते हैं।
इस खिलाड़ी ने पकड़ा ऐतिहासिक कैच

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच जारी मैच में जिस खिलाड़ी ने ऐतिहासिक कैच पकड़ा है वह कोई और नहीं बल्कि डीसी के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा हैं। चमीरा ने केकेआर के अनुकूल रॉय का कैच पकड़ा। मालूम हो की 20वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर अनुकूल रॉय बड़ा शॉट लगाने गए और गेंद हवा में गई।
इस दौरान दुष्मंथा चमीरा ने चीते की तरह अपने लेफ्ट की ओर छलांग लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा। उन्होंने यह कैच एकदम बाउंड्री लाइन के पास पकड़ा। उन्होंने कैच पकड़ कर न सिर्फ स्टार्क को सफलता दिखाई बल्कि अंतिम समय में महत्वपूर्ण 6 रन भी बचाए।
केएल समेत सभी खिलाड़ियों ने दिया हैरानी वाला रिएक्शन
दुष्मंथा चमीरा के इस बेहतरीन कैच को देख सभी लोग हैरान रह गए। जैसे ही चमीरा ने कैच पकड़ा। केएल राहुल समेत दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ी भागते हुए उनकी ओर गए और उन्हें बधाइयां देते दिखाई दिए। चूंकि उन्होंने जिस तरह का कैच पकड़ा। शायद ही कोई पकड़ सकता है। इस कैच को देख न सिर्फ डीसी के खिलाड़ी बल्कि कमेंट्री में बैठे तमाम एक्सपर्ट भी हैरान रह गए।
केकेआर ने बनाए 204 रन
मैच की बात करें तो इस मैच में टॉस हारने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। इस दौरान अंगकृष रघुवंशी ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 36 रन बनाए। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। वहीं कप्तान अक्षर पटेल और विप्राज निगम दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें: DC vs KKR: LIVE कमेंट्री में KL Rahul के ससुर ने किया खुलासा, बताया क्यों चिन्नास्वामी में किया था कांतारा सेलिब्रेशन