Video: पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCT) को बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ बुरी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश की टीम ने रावलपिंडी में खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में पाक टीम (Pakistam vs Bangladesh) को दस विकेट से हरा दिया है। इस हार के बाद पाक मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने बवाल मचाया हुआ है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Video) हो रहा है, जिसमें पाक के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ड्रेसिंग रूम में अपना आपा खो चुके हैं चिल्लाते और लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
Viral Video में Shan Masood ने खोया अपना आपा
पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वें पाक टीम के कोच जेसन गिलेस्पी के सामने गुस्सा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों ड्रेसिंग रूम में कुछ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें सोशल मीडिया पर पाक फैंस इसको शनिवार को बाबर आजम के कैच छोड़ने से जोड़ रहे हैं।
Big fight between pct players,
Pakistani captain Shan masood angry on Babar azam drop catch and his performance😭😭😭 pic.twitter.com/BVhTtfzSW6— AB de villiers (parody) (@virashtra18) August 24, 2024
Babar Azam ने छोड़ दिया था Mushfiqur Rahim का कैच
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट टीम के कप्तान बाबर आजम ने मुशफिकुर रहीम का कैच छोड़ दिया था, जब वें 150 रन खेल रहे थे। कहा जा रहा है कि इसी कैच को लेकर कप्तान शान मसूद काफी गुस्सा थे। इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने 191 रनों की पारी खेली, जबकि मेहदी हसन मिराज ने 77 रन बनाए और बांग्लादेश ने 565 रन का स्कोर बनाया। यह दिन मुशफिकुर के नाम रहा, जिन्होंने दास (56) के साथ छठे विकेट के लिए 114 रन जोड़े और फिर मेहदी हसन मिराज के साथ सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 194 रन जोड़े, जिन्होंने 77 रन बनाए।
Babar Azam dropped the catch of Mushfiqur Rahim.#PAKvBAN pic.twitter.com/VzhaEtm2yH
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) August 24, 2024
बांग्लादेश का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाक के खिलाफ 565 रन बनाते हुए टेस्ट मैच का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसस पहले बांग्लादेश का पाकिस्तान के खिलाफ इससे पहले सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 2015 में खुलना में बनाया गया था, जो 6 विकेट के नुकसान पर 555 रन था। पाक ने अपनी पहली पारी पहली पारी में 488 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जबकि उनके 6 विकेट बाकी थे। इसके बाद बांग्लादेश ने जवाब में 565 रन बनाते हुए 94 रनों की बढ़त ले ली।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन IPL 2025 में होंगे CSK के नए कप्तान, ऋतुराज नहीं बल्कि अपने फेवरेट खिलाड़ी को राजस्थान को दे रहे धोनी