Arshdeep Singh: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है।
इस मैच के पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एलएसजी के 3.40 करोड़ी खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है और उसके बाद उनका सेलिब्रेशन गजब का रहा, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस सेलिब्रेशन को देख लखनऊ के खिलाड़ी खुश नहीं हैं, क्योंकि उन्हें इसमें अर्शदीप का घमंड नजर आ रहा है।
पहले ही ओवर में अर्शदीप ने हासिल की सफलता
बता दें कि आईपीएल 2025 के 13वें मैच में आज लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम पंजाब किंग्स से भीड़ रही है। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और उसने पहले ही ओवर में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को गोल्डन डक पर आउट कर दिया है। मिशेल मार्श अर्शदीप की गेंद पर टॉप एड्ज लगा बैठे और मार्को यानसन ने एक बेहतरीन कैच पकड़ उन्हें पवेलियन पहुंचा दिया। इसके बाद अर्शदीप पूरे मैदान में घूम कर सेलिब्रेट करते नजर आए।
मैदान में घूम कर सेलिब्रेट करते नजर आए अर्शदीप
मिशेल मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाने के बाद अर्शदीप सिंह चिड़िया की तरह उड़ते नजर आए और उनके सेलिब्रेशन में उन्होंने इशारों से इशारों में मार्श को पवेलियन की तरफ उड़ते जाने का इशारा किया, जिसे देख कई एलएसजी फैंस कह रहे हैं कि वह घमंड में चूर हो गए हैं। मालूम हो कि लखनऊ ने आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान मार्श को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था और उनका विकेट पंजाब के लिए काफी बेहतरीन है।
Early breakthrough! ⚡️#ArshdeepSingh makes the new ball talk, dismissing the dangerous #MitchMarsh! 🔥💥
Watch LIVE action ➡ https://t.co/GLxHRDPCtX#IPLonJioStar 👉 #LSGvPBKS | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! | #IndianPossibleLeague pic.twitter.com/h5WeyWDOLr
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 1, 2025
खराब स्थिति में है लखनऊ की टीम
पंजाब किंग्स के खिलाफ जारी मुकाबले में लखनऊ की टीम इस समय बैक फुट पर नजर आ रही है। लखनऊ की टीम लगातार एक के बाद एक विकेट खो रही है। आठ ओवर की समाप्ति के बाद इस टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 58 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: निकल गई पाकिस्तान की हेकड़ी, एशिया कप के लिए भारत आने को हुआ तैयार, बिहार में खेला जाएगा मैच